बिहार न्यूज़ लाईव / पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) फाउंडेशन फियोर दी लोटो इंडिया पुष्कर की और से मंगलवार को 600 से ज्यादा बालिकाओ को संपूर्ण शिक्षण सामग्री कक्षा नर्सरी से महाविद्यालय तक वितरित की जाएगी ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह जी राठौड़, अध्यक्षता जिला कलेक्टर डॉ भारती जी दीक्षित विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक श्री गोपाल जी बाहेती, नगर पालिका पुष्कर के निवर्तमान अध्यक्ष कमल जी पाठक पुष्कर पालिका अध्यक्ष श्री शिव स्वरूप जी महर्षि एव गलता पीठ के महंत संपत जी करेंगे ।
कार्यक्रम मंगलवार प्रातः 11 बजे मालियांन मंदिर में होगा । संस्था द्वारा वर्ष भर निराश्रित महिलाओं, बच्चों , स्कूली छात्र- छात्राओं के लिए शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करती हैं ।
Comments are closed.