Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

हाजीपुर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी,वैशाली द्वारा की गई निर्वाचक सूची पुनरीक्षण 2023 के संदर्भ में समीक्षा बैठक आयोजित 

826

- sponsored -

बिहार न्यूज़ लाइव/ ( हाजीपुर)-जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,वैशाली,यशपाल मीणा द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,डी०पी०ओ०, आई०सी०डी०एस०,सभी बी०पी०एम०डी०पी०एम०,जिविका के साथ निर्वाचक सूची पुनरीक्षण 2023 के संदर्भ में समीक्षा बैठक की गयी। उक्त बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, वैशाली द्वारा निम्नवत् निदेश दिया गया ।

1. निर्वाचक सूची में लिंग अनुपात में सुधार के लिए डी0पी0ओ0, आई०सी०डी०एस०एवं डी०पी०एम०,जिविका,वैशाली को अविलम्ब अपने क्षेत्र में नई शादीशुदा महिला एवं जिन महिलाओं के नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है उन्हें चिन्हित कर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए पूर्णरूप से भरे हुए प्रपत्र-6 में आवेदन प्राप्त कर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध करायें। साथ ही उन्हें यह निदेश दिया गया है कि डी०पी०ओ०, आई०सी०डी०एस०,सभी आँगनबाड़ी सेविका एवं डी०पी०एम०,जिविका, वैशाली सभी स्वयं सहायता सूमह सदस्यों जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने का प्रमाण-पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय,वैशाली को उपलब्ध करायेगें।

- Sponsored -

2. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,वैशाली,अंचल अधिकारी, जन्दाहा,कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद्,हाजीपुर को निदेश दिया गया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि में प्राप्त प्रपत्रों की डाटा इन्ट्री दिनांक – 31.12.2022 तक पूर्ण किया जाना है । यदि डाटा इन्ट्री के लिए अभी भी प्रपत्र उपलब्ध हैं तो अगले दो दिनों के भीतर लिंक सेन्टर पर डाटा इन्ट्री कराये जाने के लिए उपलब्ध कराया जाये ।

3. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,वैशाली,अंचल अधिकारी, जन्दाहा,कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद्, हाजीपुर को यह भी निदेश दिया गया कि अबतक कराये गये डाटा इन्ट्री का अगले दो दिनों के अन्दर प्रखंड स्तर पर कैम्प लगाकर बी०एल०ओ०द्वारा चेकलिस्ट सत्यापन करायें ताकि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा स्वीकृत,अस्वीकृत की कार्रवाई की जा सके।

 

4. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को यह निर्देशित किया गया कि प्राप्त सभी दावा,आपत्ति का निष्पादन निर्धारित समयानुसार पूर्ण किया जाये।
उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, वैशाली, उप विकास आयुक्त,वैशाली,अनुमंडल पदाधिकारी,हाजीपुर सदर एवं महनार, भूमि सुधार उप समाहर्ता,महनार,उप निर्वाचन पदाधिकारी,वैशाली,अवर निर्वाचन पदाधिकारी,महनार एवं महुआ,डी०पी०एम०, आई०सी०डी०एस०,वैशाली,प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिविका के सभी प्रखंडों के बी०पी०एम० उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More