_______________________________________ बिहार न्यूज़ लाइव / डॉ० संजय (हाजीपुर)- नेहरू युवा केंद्र वैशाली , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन कबड्डी,वॉलीबॉल,बैडमिंटन,लंबी कूद,ऊंची कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में किस तरह युवाओं को खेल के प्रति रुझान बढ़े और उनकी प्रतिभा जिला स्तर तक पहुंचे,इस उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्र,वैशाली द्वारा ग्राम संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के जरिए चुनकर आए सभी विधा के विजेता खिलाड़ियों के साथ जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन वरीय उप समाहर्ता- सह- जिला खेल पदाधिकारी, राजीव कुमार,सचिव, जिला खेल संघ ,रविंद्र सिंह,जिला युवा अधिकारी, श्वेता सिंह कार्यक्रम एवं लेखा पर्यवेक्षक, केदारनाथ सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी, वैशाली द्वारा युवाओं को खेल क्षेत्र में संयम, खेल भावना और आपसी भाईचारा के साथ भागीदारी करने का सुझाव दिया गया, क्योंकि खेल व्यक्ति को मानसिक और बौद्धिक दोनों शक्ति को बढ़ाता है।जिला स्तर पर चल रहे खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी जिला खेल पदाधिकारी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी, श्वेता सिंह जबकि संचालन केदारनाथ सिंह द्वारा किया गया।
आज के कब्बड्डी के फाइनल में बिदुपुर की टीम ने हाजीपुर को 34-22 से हराया जबकि बॉलीबॉल के फाइनल में देसरी ने हाजीपुर को 3-0 से हराया। लंबी कूद में प्रथम हर्ष कुमार, द्वितीय स्थान नीरज कुमार, तृतीय स्थान अंशु राज । बैडमिंटन में विजेता वियोग कुमार विशाल जबकि उप विजेता आदित्य कुमार रहे, वहीं ऊंची कूद में प्रथम मोहम्मद मोफिज, द्वितीय हर्ष कुमार, तृतीय अंकित कुमार का रहा ।सभी खिलाड़ियों को कप, मोमेंटो, मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर मंचासीन अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। दो दिवसीय खेल के दूसरे दिन 400 मीटर एवं 800 मीटर का दौर और फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र,वैशाली से जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे परियोजना )मुनेश कुमार, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक,मुन्ना कुमार,प्रिंस कुमार,अमित कुमार,वरुण कुमार राज,संध्या सुमन,अनु राय,संगीता कुमारी,रजनीश कुमार सिंह,संतोष कुमार,नीरज कुमार,सुबोध कुमार, नवीन कुमार राज,रूबी कुमारी, प्रशासनिक सहायक, सिकंदर दास,जिला खेल कार्यालय से दुर्गेश कुमार,मुकेश कुमार शिक्षा विभाग से शारीरिक शिक्षक सुबोध कुमार आदि उपस्थित रहे।
Comments are closed.