सारण: जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न न्यायालयों में सुनवाई के प्रक्रियाधीन वादों के अभियोजन की समीक्षा
*केस के ट्रायल में गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने पर विशेष बल देने पर जोर*
फोटो 03 बैठक में शामिल डीएम,एसपी एवं अन्य
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा कार्यालय / जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने आज समाहरणालय सभागार में सभी लोक अभियोजन पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।
बैठक में जिला के विभिन्न न्यायालयों में संचालित वादों के सुनवाई की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। एक एक कर सभी लोक अभियोजन पदाधिकारियों से उनके जिम्मे के वादों के बारे में जानकारी ली गई। बहुत सारे वादों में सुनवाई के क्रम में गवाहों की उपस्थिति नहीं होने के कारण ट्रायल प्रक्रिया में विलंब होने की बात कही गई।
इन गवाहों को मोटे तौर पर चार वर्गों में रखा गया है। गवाह के रूप में डॉक्टर की उपस्थिति की जिम्मेदारी सिविल सर्जन को , आई ओ के उपस्थिति की जिम्मेदारी पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को, अन्य सरकारी पदाधिकारी/कर्मी के उपस्थिति की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी विधि शाखा को दी गई है। इस संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ सभी लोक अभियोजन पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर गवाहों के उपस्थिति हेतु कार्रवाई का निदेश दिया गया ताकि ट्रायल प्रक्रिया में तेजी लाकर वादों का निष्पादन किया जा सके।
बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, प्रभारी विधि शाखा सहित सभी लोक अभियोजन पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.