बिहार न्यूज़ लाइव / पुष्कर/(हरिप्रसाद शर्मा)राजस्थान के अजमेर ज़िले की नवनियुक्त ज़िला कलक्टर भारती दीक्षित कार्य भार सँभालने के बाद गुरूवार को तीर्थराज पुष्कर आई । दीक्षित ने पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना की । ब्रह्म घाट पर तीर्थ पुरोहित से रूबरू हुए ।
सामाजिक कार्यकर्ता अरूण पाराशर व तीर्थ पुरोहित वैघनाथ पाराशर पुष्कर की समस्याओं के साथ सरोवर की पवित्रता हेतु कहा । इससे पहले दीक्षित मरुधर केसरी भवन में राज्य सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया।
शिविर में कलक्टर दीक्षित ने लाभार्थियों को पट्टे और कार्ड वितरण किये। इस अवसर पर कलक्टर ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी। स्थानीय लोगों ने कलक्टर को बताया कि नगर में चार -पांच दिनों में पानी की सप्लाई हो रही है , पेयजल की विकट समस्या बनी हुई हैजिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दीक्षित ने स्थानीय लोगों को जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
इस दौरान उपखंड अधिकारी निखिल कुमार, तहसीलदार संदीप कुमार और अधिशासी अधिकारी बनवारी लाल मीणा सहित विभागो के अधिकारी मौजूद थे। दीक्षित का पाराशर ब्राह्मण समाज की से अरूण कुमार पाराशर, पूर्व चेयरमैन सूरज नारायण पाराशर आदि ने स्वागत एवं अभिनंदन किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता अरूण पाराशर ने अजमेर में दीक्षित से व्यक्तिगत भेंट कर पुष्कर के संभावित विकास के बारे में व समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया ।
दीक्षित राज्य सरकार द्वारा 12 करोड़ रुपये सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम का भी अवलोकन किया । इस संबंध में ठेकेदार व अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य में गति बढ़ा कर सीवरेज का कार्य शीघ्र पूरा किया जाये।
Comments are closed.