भागलपुर: डीएम ने संचालित योजनाओं के निर्माण कार्य में व्यवहृत लघु खनिज पर समीक्षा बैठक कर दिये कई निर्देश।
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में संचालित योजनाओं के निर्माण कार्य में व्यवहृत लघु खनिज यथा- पत्थर,स्टोन,चिप्स,बालू,मिट्टी आदि के मालिकाना फीस एवं खनन स्वामित्व के समाहरण कि अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में ग्रामीण कार्य प्रमंडल भागलपुर,कहलगांव,नवगछिया,पथ निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण पूर्वी एवं पश्चिमी, मनरेगा, जिला पंचायती राज कार्यालय, जिला अभियंता जिला परिसद्, भवन निर्माण निगम, अभियंता लघु सिंचाई विभाग, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल भागलपुर,नवगछिया, आधारभूत संचरण विकास निगम लिमिटेड, केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग, गंगा पम्प नहर, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन आदि द्वारा उक्त वर्णित कि दिशा में किये गये कार्य की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिया गया।
समीक्षा के क्रम में जिला खनिज विकास पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के विरूद्ध 20 दिसम्बर 2023 तक 612.68 लाख रूपये खनन शीर्ष में विभिन्न विभागों द्वारा जमा कराया गया है।लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि संतोषजनक नही होने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई एवं निदेश दिया गया कि आगामी दो सप्ताह में माह नवम्बर 2023 तक कार्य परियोजनाओं में व्यवहृत लघु खनिजों के नियमानुसार मालिकाना फीस एवं स्वामित्व राशि खनन शीर्ष में जमा कराते हुए विवरणी जिला खनन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
निदेश अनुपालन में शिथिलता को अत्यंत गंभीरता से लिया जायेगा एवं संबंधित डी.डी.ओ. के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
Comments are closed.