भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। शनिवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शहरी क्षेत्र अन्तर्गत जाम की समस्या से निपटने हेतु किये जा रहे कार्यो, प्रस्तावित कार्यों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई। सम्यक विचारोपरान्त जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे जिला अन्तर्गत विभिन्न विद्यालय प्रबंधन के साथ बैठक का आयोजन करें एवं जनहित में उन्हें विद्यालय समय प्रबंधन में भिन्नता लाने हेतु निदेशित करें।
समय प्रबंधन में भिन्नता के फलस्वरूप जाम की समस्या से निपटने में मद्द मिलने की संभावना है। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर सामने आया कि कुछ स्थलों पर यातायात नियम का उल्लंघन संबंधी घटना संज्ञान में आ रही है। निदेश दिया गया कि आई.सी.सी.सी. द्वारा पर्यवेक्षण के क्रम में ऐसे आदतन यातायत नियम के उल्लंघन में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार आर्थिक दण्ड अध्यारोपन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर निगम एवं परिवहन विभाग द्वारा चिन्हित स्थलों पर पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है।
सुचारू ट्रैफक व्यवस्था हेतु शहर में परिचालित टोटो को इन्द्रधनुष व्यवस्था अन्तर्गत संचालित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है। शहर में बढ़ते प्रदूषन के निदान हेतु किये जा रहे प्रयासों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। सम्यक विचारोपरान्त यह निर्णय लिया गया है कि निर्माण कार्य के दौरान पानी का छिड़काव करना अनिवार्य एवं अपेक्षित होगा। साथ ही शहर वानिकी अन्तर्गत शहर के चिन्हित क्षेत्रों में पौधा रोपण हेतु भी आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है।
ऐसे स्थल जहां प्रायः दुर्घटना घटित होती है, ऐसे ब्लॉक स्पॉट को चिन्हित करते हुए दुर्घटना के कारणों एवं दुर्घटना की संभावना को अत्यंत कम करने हेतु ठोस कार्य योजना बनाने का निदेश दिया गया है। बैठक में नगर आयुक्त, पुलिस अधीक्षक नगर, अपर समाहर्त्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उपस्थित थे।
Comments are closed.