बिहार न्यूज़ लाइव अंकित सिंह/भरगामा (अररिया) डेस्क: शनिवार को भरगामा प्रखंड स्थित खजुरी अठनियां गांव में सत्संग का आयोजन किया गया। आयोजित सत्संग में स्वामी सत्यप्रकाश बाबा कहा सत्संग की अपनी महिमा है। सत्संग के बिना अंदर का मैल नहीं धुलेगा।
मन अगर निर्मल नही है तो पुण्य व्यर्थ है। सत्संग रूपी ज्ञान यज्ञ ही ऐसा साधन है जिससे हम निर्मल हो जाते हैं। दुखों से छुटकारा पाने के लिए सत्संग और ध्यान करें। जबकि स्वामी प्रमोद बाबा ने कहा कि संतो,ऋषियों महा ऋषियों की वाणी ही सत्संग है। हवन से उठे धुंआ से जैसे कीटाणु का नाश होता है। उसी प्रकार सत्संग से मानवता उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि कुसंगति से दुख एवं सुसंगति से सुख की प्राप्ति होती है।
सत्संग में विवेकानंद बाबा,गुरुप्रसाद बाबा,जयकुमार बाबा,नेमचंद बाबा,परमानंद बाबा,अनमोल बाबा,निर्मल बाबा ने भी अपने प्रवचन दिए। सत्संग को लेकर खजूरी एवं आसपास के गांव में भक्ति का माहौल बना हुआ है। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण जुटे हुए हैं। जबकि सत्संग में भरगामा प्रखंड सहित सुपौल जिला,मधेपुरा जिला के हजारों सत्संग प्रेमी उपस्थित थे।
Comments are closed.