गोपालगंज: जिले के कुचायकोट प्रखंड के नेचुआ जलालपुर बाजार स्थित डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल पर बना डॉक्युमेंट्री फिल्म्स
बिहार न्यूज़ लाइव गोपालगंज डेस्क कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट/गोपालगंज
डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म में डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल के कृतित्व एवं व्यक्तित्व को दर्शात हुए डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल के द्वारा एक्यूप्रेशर को जन जन तक पहुंचाने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधि पदाधिकारी विधायक सांसद मंत्री मुख्यमंत्री राज्यपाल एवं राष्ट्रपति से मिलकर कार्यों को दर्शाया गया है डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल के सामाजिक कार्यों यथा स्थानीय बरम बाबा मंदिर महंत बाबा मंदिर बुद्ध मंदिर दरिया दास मठ एवं रामवृक्ष धाम की जीणोद्धार का चित्रण किया गया है डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल के साहित्यिक कार्यों पर प्रकाश डालते हुए एक्यूप्रेशर दर्शन का संपादन एवं एक्यूप्रेशर पुस्तकों के लेखन को दर्शाया गया है!
डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल द्वारा जन मानस कल्याण हेतु 250 एक्यूप्रेशर शिविर एवं 29 सम्मेलन का आयोजन कार्यक्रम कर घर घर एक्यूप्रेशर को पहुंचाएं है। डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल के पारिवारिक पृष्ठभूमि को दर्शाते हुए पत्नी पुष्पा रानी शिक्षिका पुत्र डा0 राहुल कुमार दंत चिकित्सा पदाधिकारी पुत्री लक्ष्मी रानी शिक्षिका पुत्री महालक्ष्मी रानी डेंटल सहायक एवं पोता रित्विक राज को दिखाया गया है
डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल डॉक्यूमेंट्री में डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल राष्ट्रपति मुख्यमंत्री से मैट्रिक इंटर पाठ्यक्रम में एक्यूप्रेशर को शामिल करने की इच्छा जताई है जिसपर राष्ट्रपति सचिवालय एवं मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा शिक्षा विभाग के सचिव के पास पत्र भेजा गया है एक्यूप्रेशर के बारे में समुंद्र पर मिले एक्यूप्रेशर रोलर के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बताया है कि यह उपयोगी है तथा मैं स्वयं प्रयोग करता हू को दर्शाया गया है ज्ञातव्य हो डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल गोपालगंज जिला अंतर्गत नेचुआ जलालपुर के निवासी हैं तथा स्वयं स्वस्थ रहने की कला एक्यूप्रेशर को जन जन तक पहुंचाने का मुहिम चला रहे हैं जो निश्चित तौर पर प्रशंसनिय है डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल पर बनी बायोग्राफी डॉक्युमेंट्री पुणत सफल हैं आज प्रेस विज्ञप्ति में एक्यूप्रेशर परिषद के राष्ट्रीय सचिव डॉ वंदना शर्मा ने डॉक्यूमेंट्री पर चर्चा करते बताया कि डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष एक्यूप्रेशर काउंसिल प्रबुद्ध सोसायटी राज्यपाल सचिवालय इस्कान रेड क्रास सोसायटी आदि से जुड़े हैं
Comments are closed.