सारण: ओडिसा में डा० हरेंद्र को मिला एजुकेशनिस्ट आफ द इयर एण्ड पब्लिक रिलेशन शिप का अवार्ड :

Rakesh Gupta

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा । सीपीएस के निदेशक व शिक्षाविद डा० हरेंद्र सिंह झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डा० रामेश्वर उरांव व भारत सरकार पुलिस के संयुक्त सचिव आनंद किशोर शरण एवं आयकर विभाग आयुक्त ओडिसा , भुवनेश्वर अजय कुमार सिंह तथा सम्मेलन में बतौर विशिष्ट अतिथि पधारे रणविजय सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से एजुकेशनिस्ट आफ द इयर के खिताब से नवाजे गए ।

उन्हें यह अवार्ड ओडिसा के पूरी स्थित चैरियट रिसार्ट में आयोजित प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के 10 वें राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया गया जिसमें उन्हें यह सम्मान क्वालिटी एजुकेशन एवं पब्लिक रिलेशन अवार्ड के लिए दिया गया जिसमें 28 राज्यों के करीब तीन सौ से भी अधिक नीजी शैक्षिक संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल रहे ।

वही एसोसिएशन के हवाले से 10 वें राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक मे प्राइवेट स्कूलों के सुव्यवस्थित संचालन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं उनके कर्मचारियों द्वारा आरटीई एवं
यू डायस के नाम पर बेवजह अड़चनें पैदा कर ,अपने नीजी स्वार्थ की पूर्ति हेतु संचालकों को परेशान व प्रताड़ित करने एवं रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए जाने की धमकी जैसे मुद्दे‌ सम्मेलन की कार्यवाही के दौरान खास चर्चा का केन्द्र रहे।

जिसमें अधिकांश शैक्षिक संस्थानों के वर्ष 2016 के बाद से लंबित आरटीई की राशि के भुगतान हेतु तरह तरह की अनावश्यक शर्ते रखें जाने संबंधी मुद्दे भी खासतौर पर छाए रहे ।

जिसे सम्मेलन सभा ने इसे गंभीरता से लिया वही मंच से एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस समस्या का शीघ्र समाधान केन्द्रीय व राज्य स्तर पर कराने की बात कही ।

वहीं इस मौके पर ओडिसा भुवनेश्वर के आयकर आयुक्त अजय कुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए प्रतिनिधियों को आयकर से संबंधित किसी भी समस्या के लिए हर संभव सहयोग के साथ त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया ।

वहीं इससे पूर्व सम्मेलन का उद्घाटन झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डा० रामेश्वर उरांव ,भारत सरकार पुलिस के संयुक्त सचिव आनंद किशोर शरण, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डा० एसपी शर्मा ,नालंदा ई लर्निंग के संस्थापक तमाल मुखर्जी राष्ट्रीय सलाहकार फरजाना शकील झारखंड प्रदेश अध्यक्ष आलोक दूबे समेत प्रशासनिक एवं शिक्षा जगत की कई अन्य जानी-मानी हस्तियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया

जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद स्माइल अहमद ने की ।

 

 

Share This Article