शहर के मुख्य नालों का नगर आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण, निरीक्षक व जमादार को दिए कई दिशा निर्देश
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा ।नगर निगम के आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा शहर के मुख्य नाला की सफाई का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें जजेज् कॉलोनी से होते हुए गांधी चौक, भगवान बाजार, राजेंद्र कॉलेज से सटे सभी मुख्य नाला की आदि शामिल है।.
बता दे कि प्रतिदिन सैकड़ों मजदूरों एवं संसाधन लगाकर मिशन 40 के तहत सफाई कराई जा रही है, निरीक्षण के दौरान सफाई निरीक्षक एवं सफाई जमादार को निर्देश दिए कि 15 जून के पहले सभी मुख्य नाला की साफ-सफाई पूर्ण रूप से हो जानी चाहिए, ताकि मानसून आने पर जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो। उन्होंने कहा कि जहां ज्यादा जल- जमाव् हो रहा है,
उस जगह को चिन्हित कर कार्यालय में रिपोर्ट करें, ताकि बारिश होने के उपरांत 2 घंटे के अंदर उस जल-जमाव को निकाला जा सकें, इसके लिए की क्यू आर टी, टीम का भी गठन किया गया है। गठित टीम सभी वार्डों में जहां जल जमा हो रहा है उसका रिपोर्ट कार्यालय को देंगें। नगर आयुक्त ने कहा कि बारिश होने के बाद जल-जमाव होने पर तुरंत सेक्शन मशीन या पंप मशीन के द्वारा पानी का निकासी किया जाय। मालूम हो कि इस बार नव पदस्थापित नगर आयुक्त ने मिशन 40 के तहत सफाई का करवा रहे हैं। शहर में पहली बार ऐसा हो रहा है कि नाले की सफाई मिशन मोड में की जा रही है।
छपरा शहर के सभी शहरवासी, व्यवसाई वर्ग अन्य शहर की जनता इस अभियान के तहत काफी खुश दिख रहे हैं, इस तरह की सफाई पहले कभी नहीं कराया गया था। इस तरह की सफाई व्यवस्था हो जाने पर जल-जमाव की स्थिति नहीं बनेगी। निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त के साथ उप नगर आयुक्त व सिटी मैनेजर भी थे।
Comments are closed.