डीएसओ ने परसा में आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य का लिया जायजा
#कार्य में तेजी लाने को लेकर जविप्र दुकानदारों को दिया कई दिशा निर्देश
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: परसा:-डीएसओ मोहम्मद कमर आलम ने परसा प्रखंड के तीन पंचायतों में आयुष्मान निर्माण कार्य का जायजा लिया।और कार्य में तेजी लाने को लेकर जविप्र दुकानदारों को कई दिशा निर्देश दिए।डीएसओ मोहम्मद कमर आलम ने बताया कि परसा प्रखंड के सगुनी अन्याय, व बनौता पंचायत के कुल 19 जविप्र दुकानों पर लाभुको का बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड का जायजा लिया गया है ।
वही प्रखंड के सभी जनवितरण दुकानदार,जनप्रतिनिधियों को सहयोग करने की अपील की। इस दौरान डीएसओ ने अन्याय पंचायत अंतर्गत गोरीगावा दुकानदार मीना देवी,चंदेश्वर सिंह को आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु विशेष कैम्प लगाकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया । ताकि अधिक से अधिक लाभुक इस योजना का लाभ उठा सके । इस दौरान प्रखंड समन्वयक कर्मवीर कुमार गुप्ता,दुकानदार चंदेश्वर सिंह विकास कुमार मौजूद थे।
Comments are closed.