बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क: बिहारशरीफ। नालंदा जिले के प्रखंड क्षेत्र मे ना तो इंद्र की कृपा बरस रही हैं और ना ही बिजली विभाग के अधिकारी किसानों के प्रति दरियादिली दिखा रहे है। जिसके कारण अभी तक प्रखंड में 90 प्रतिशत से अधिक धान के बिचड़े खेतो में ही है।
रायपुर कोयल विगहा के किसान मुरारी कुमार,अलखभाई पटेल,नरेश प्रसाद, मिथलेश प्रसाद, रजनीकांत कुमार,प्रभात शंकर की मानें तो पिछले 15 दिन से मात्र 05 से 08 घंटे ही मात्र बिजली मिल रही है। जिस वजह से किसानों को बिजली का भी विशेष लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस नुकसान से किसानों के अरमानों पर दरार पड़ गए हैं। अब तक मात्र 10 प्रतिशत भी धान की रोपनी नहीं हो पाई है। ऐसे में अब किसान आसमान की तरफ टकटकी निगाहें लगाकर बैठे हैं।
बता दें कि ना तो प्रखंड के गांवों में नहरों की कोई सुविधा है और ना ही बारिश हो रही है। विद्युत विभाग के द्बारा क्षेत्र में पर्याप्त विधुत नही मिलने से क्षेत्र के किसानों बहुत परेशान हैं। उन्होंने ने कहा कि रात में कुछ घंटे बिजली मिल जाती है, लेकिन दिन में बिजली आंख-मिचौली का खेल होते रहता है।इस संबंध में थरथरी जेई अमित कुमार ने बताया कि बिजली नूरसराय बिहारशरीफ के बीच 33 हजार तार में फोल्ट रहने के कारण थरथरी में पर्याप्त रूप से बिजली नहीं मिल पा रही है।एक से दो दिनों में विद्युत पर्याप्त मात्रा में बहाल कर दिया जाएगा।
बिहारन्युज/प्रमोद कुमार पांडेय
Comments are closed.