बिहार न्यूज़ लाइव अकबरनगर भागलपुर डेस्क: रविवार देर रात से शुरू हुई बारिश के बाद दर्जनों क्षेत्रों श्रीरामपुर,खेरैहिया,बसंतपुर इंग्लिश चिचरौंन, फुलवरिया हरियो,छीटमकंदपुर,भवनाथपुर में सप्लाई होने वाली बिजली के पिछले 24 घंटे से गुल है। 24 घंटे से कई गांव व मोहल्लों को बिजली नही मिलने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को पानी की किल्लत से उठानी पड़ी।रविवार देर रात से जैसे ही बारिश शुरू हुई की बिजली गायब हो गई।
बिजली व्यवस्था ठप रहने से लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा।लोगों के मोबाइल,इनवर्टर आदि बिजली के अभाव में ठप पड़ गये। रात्रि से ही बिजली गायब रहने से लोगों के घरों में लगे मोटर नही चलने से पानी की घोर किल्लत हो गयी।सुबह नित्य क्रिया करने में भी परेशानी हुई।साथ ही नल जल योजना से लोगों को मिलने वाले पानी की आपूर्ति बिजली नही रहने से नही हो पायी।लोगों ने बताया कि बिजली रहने के बाद सुबह, दोपहर और शाम में नल जल योजना के तहत पानी की सप्लाई हर घर तक होती है। रविवार देर रात से शुरू हुई बारिश के बाद गायब बिजली सोमवार को दोपहर में कुछ देर के लिए आई फिर जैसे ही दोपहर बाद बारिश शुरु हुई बिजली चली गई।
खबर लिखे जाने तक बिजली नहीं लौटी थी।बिजली गायब रहने से पानी की आपूर्ति नहीं हो पायी। चापानल के पानी का लेयर काफी नीचे चले जाने से दोगुनी समस्या हुयी।पानी ले लिये इधर उधर भटकना पड़ा। वही लोगों ने बताया कि जरा सा आंधी बारिश होने के साथ ही बिजली की भरपूर कटौती की जाती है।कभी मेंटेनेंस तो कभी कुछ और बहाना बनाकर भी मिली की भरपूर कटौती की जाती है।
Comments are closed.