भागलपुर: अतिक्रमण हटा सड़क निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी

Rakesh Gupta

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क अकबरनगर: अकबरनगर भागलपुर मुख्य मार्ग एनएच पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य हो रहा है। ड्रेनेज सहित 14 मीटर सड़क का निर्माण होना है। सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर लगातार निर्माण एजेंसी द्वारा अतिक्रमण किए जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर सड़क निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर कर रही है।

 

इसको लेकर सड़क निर्माण एजेंसी लगातार अतिक्रमण हटाने का कार्य कर रही है। अकबरनगर बाजार के समीप बुधवार को भी अतिक्रमण हटाने का कार्य चला। जिसके बाद सड़क निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर होता रहा पूर्व में निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा मापी कर जगह को चिन्हित कर लोगों को खाली करने की हिदायत दीं था। लेकिन कई लोगों ने हिदायत के बावजूद भी अतिक्रमण किए जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जिसके बाद लगातार निर्माण एजेंसी का बुलडोजर पहुंच अतिक्रमण किए जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर सड़क निर्माण का कार्य कर रही है।

 

बुधवार को अकबरनगर स्टेशन चौक से लेकर अकबरनगर बाजार के समीप तक एक छोड़ के सड़कों की ढलाई पूरी कर ली गई। वहीं सड़क निर्माण कार्य को लेकर इन दिनों सड़क मार्ग से आवाजाही कर रहे वाहन चालकों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।हालांकि सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. भागलपुर सहित सुल्तानगंज जाने में जाम से छुटकारा मिलेगी।

 

 

Share This Article