बिहार न्यूज लाईव सारण डेस्क: मशरक पूरब टोला में आर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ मारपीट को लेकर शनिवार को दोपहर आक्रोशित किन्नरों का समुह मशरक थाना परिसर पहुंचा। और पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए रुपये की मांग करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
इस दौरान थाना के सामने एसएच 90 मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया गया। लाठी से लैस किन्नरों के आगे पुलिस लाचार दिखी। विवाद का कारण शुक्रवार को रात्री ढेड़ बजे के करीब की है। मशरक पूरब टोला गाँव निवासी गुगली महतो के यहाँ सिवान जिला के डुमरी मठिया गाँव से बारात आयी थी। जिसमें सिवान के डुमरी जामा का आर्केस्ट्रा झमझम म्यूजिकल ग्रुप आया था। रात्रि में देर तक प्रोग्राम करने के विवाद में आर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ मारपीट की गयी। जिसमें आर्केस्ट्रा ग्रुप के बिट्टू सिंह, आरोही किन्नर, अनु किन्नर, काजल किन्नर और लेडीज डांसर ज्योति कुमारी जख्मी हो गयी।
घटना की सुचना पुलिस को दी गयी। पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही नहीं किए जाने से गुस्साए किन्नर शनिवार को दोपहर सैकड़ों किन्नरों का समुह घटना स्थल पहुंचा और लड़की पक्ष के गुगली महतो के घर पर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ और लुटपाट की गयी। इस दौरान बिनोद महतो की पत्नी एक माह की प्रसुति ललिता देवी और गुगली महतो के पुत्र दिपक और लालदेव महतो को जमकर पीटाई की गयी। किन्नरों की संख्या और उनके गुस्से के कारण लड़की पक्ष और उनके परोसी घर छोड़कर फरार हो गए।
उधर पुलिस के काफी समझाने के बाद किन्नरों का गुस्सा कम हुआ। गुस्साए किन्नरों ने लुटपाट किया गया एक सोने की चैन, दो बकरी और एक गैस सिलेंडर पुलिस को सुपुर्द किया गया। और आर्केस्ट्रा के डांसर से छीना गया मोबाइल पुलिस से धमकी भरे शब्दों में वापस करवाने को कहा गया। जाते जाते किन्नरों ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया गया कि दो रोज के अंदर मोबाइल नहीं मिला तो इससे ज्यादा संख्या में आकर किन्नरों का समुह हंगामा करेगा।
Comments are closed.