बिहार न्यूज़ लाइव / पुष्कर/(हरिप्रसाद शर्मा)रावत महासभा राजस्थान की ओर से अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार 16 मई को पुष्कर स्थित रावत मंदिर में रावत समुदाय के द्वारा भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया जाएगा। इसमें सैनिकों को स्मृति चिन्ह भेंट और अर्पणा पहनाया जाएगा।
महासभा के अध्यक्ष डॉ. शैतान सिंह रावत ने बताया कि महासभा का कार्य क्षेत्र अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, नागौर और पाली पाँच जिलों तक है। इन जिलों में रहने वाले भूतपूर्व सैनिकों की सूची तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में पृथ्वीराज चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
जिन्होंने विदेशी आक्रमणकारियों से लोहा लिया। आज भी हमारे सैनिकों को आक्रमणकारियों से संघर्ष करना पड़ रहा है। रावत समुदाय पृथ्वीराज चौहान के वंश से ही जुड़ा हुआ है। पूर्व सैनिकों के सम्मान से पहले पुष्कर में ब्रह्मा घाट पर दुग्धाभिषेक के साथ पूजा अर्चना की जायेगी । साथ ही समाज के सभी लोग रैली के साथ रावत मंदिर पहुँचेंगे । महासभा की ओर से इस उपलक्ष्य में रावत मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा ।..
Comments are closed.