मशहूर अभिनेत्री रिंकू घोष और देव सिंह जल्द नजर आने वाले हैं फिल्म देवरानी जेठानी, में फोटो हुआ वायरल
बिहार न्यूज़ लाइव /भोजपुरी डेस्क: मशहूर फिल्म अभिनेत्री रिंकू घोष एक बार फिर से भोजपुरी सिनेमा में सक्रिय होती नजर आ रही है। रिंकू घोष की फिल्म देवरानी जेठानी जल्द ही आने वाली है जिसमें उनके साथ भोजपुरी स्क्रीन की लोकप्रिय कलाकार काजल राघवानी, देव सिंह और गौरव झा भी मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म में रिंकू घोष मशहूर अभिनेता देव सिंह के साथ दिखाई देने वाले हैं। इस बात का अंदाजा इन वायरल तस्वीरों से लगाया जा सकता है जिसमें रिंकू घोष और देव सिंह साथ-साथ नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि देवरानी जेठानी को वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत कर रही है जिसके निर्माता प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह हैं। इस फिल्म को लेकर प्रदीप सिंह ने कहा कि देवरानी जेठानी पारिवारिक और संस्कारों वाली कहानी पर बनने वाली फिल्म है। जिसे हम बेहद भव्यता के साथ बना रहे हैं । यह फिल्म भोजपुरी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी खासकर महिला दर्शकों के लिए इस फिल्म में बहुत कुछ होने वाला है इसलिए हम अपील करेंगे कि हमारी फिल्म देवरानी जेठानी को आप सभी सिनेमाघरों में जाकर देखें यह जब भी रिलीज हो। उन्होंने रिंकू घोष के बड़े पर्दे पर वापसी को लेकर कहा कि रिंकू घोष हमेशा से एक अच्छी कलाकार रही हैं। रिंकू घोष हमारी फिल्म की कहानी में एकदम फिट आती है। वह मांझी हुई एक्ट्रेस हैं। जबकि उनके साथ हमारी फिल्म में देव सिंह, गौरव झा और काजल राघवानी जैसे भी दिग्गज कलाकार हैं। इसलिए हम कह रहे हैं कि हमारी फिल्म की कहानी बेहद इनरीच है।
उन्होंने बताया कि फिल्म देवरानी जेठानी में गीत-संगीत भी बेहद कर्णप्रिय होने वाले हैं। फिल्म में रिंकू घोष, देव सिंह, काजल राघवानी, गौरव झा के साथ साथ रिंकू भारती, रंभा सहनी , ललित उपाध्याय , प्रेम दुबे , भानु पांडे और बाल कलाकार चाहत भी नजर आएंगी जबकि फिल्म में संजय पांडे की भी भूमिका अहम होने वाली है । इस फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।
Comments are closed.