समस्तीपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र खानपुर में कार्यरत स्वास्थ कर्मी सह कोरोना योद्धा जितेंद्र कुमार की सेवा निवृत्त होने पर हुई विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित।
- विदाई सह सम्मान समारोह के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.राणा नितेश कुमार सिंह हुए भावुक।
- बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खानपुर के स्वास्थ कर्मी सह कोरोना योद्धा के नाम से प्रचलित जितेंद्र कुमार ने अपने स्वास्थ्य कर्मी पद से सेवा निवृत हो गये।जिसे आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदादिकारी डॉ.राणा नितेश कुमार सिंह के द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
- विदाई सह सम्मान समारोह के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदादिकारी डॉ.राणा नितेश कुमार सिंह ने मिथिला परंपरा के अनुसार अंगवस्त्र,बैग,चादर,पाग,फूल का माला देकर सम्मानित किया गया।विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राणा नितेश कुमार सिंह ने किया।वही विदाई समारोह के क्रम में उन्होंने कहा कि हमारे ऊर्जावान स्वास्थ कर्मी सह प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार जी ने लगातार 12 वर्षों से पीएचसी में कार्यरत थे जिनकी सेवाकाल पूर्ण होने पर आज उनके सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।वे अपने काम के प्रति हमेशा कर्तव्यनिष्ठ रूप से तत्पर रहा करते थे।वे भयानक कोरोना काल में भी कोविड(19) प्रसार को रोकने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाए थे।उन्होंने अपनी जानकीवाजी लगाकर घर घर जाकर लोगों की स्वास्थ जांच कर उन्हे दवा देने का कार्य किया था।इस लिए वे कोरोना योद्धा के नाम से भी जानें जाते है।जिनकी आज अपनी कार्य से सेवा निवृत होने पर सम्मान के साथ विदाई की की जा रही है।विदाई के क्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.राणा नितेश कुमार सिंह के आँख से आंसू टपक परे।वही डॉ.श्री सिंह के आँख से आंसू टपकते देखकर अन्य स्वास्थ्य कर्मी के भी आँखो में आंसू भर आये तथा डॉ.राणा नितेश कुमार सिंह ने सेवानिवृत अपने कर्मी जितेंद्र कुमार से गले मिले।विदाई सम्मान समारोह के बाद उपस्थित सभी लोगो के लिये भोज का भी अच्छा प्रबन्ध किया गया था।वही विदाई सह सम्मान समारोह के मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदादिकारी डॉ. राणा नितेश कुमार सिंह,
प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राकेश रंजन,डाॅ.प्रमोद कुमार शर्मा डाॅ.प्रवेज आलम,चिकित्सा डाॅ.उमाशंकर,डाॅ.शिमना WHO SMO,मो0 खालिद इरफान,श्रीमति किरण कुमारी,प्रखंड लेखापाल श्रीमति विणा कुमारी,प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक श्रीमति पूनम,एएनएम
श्रीमति पुष्पा कुमारी,जीएनएम
श्रीमति विनिता कुमारी,स्वास्थ्य कर्मी अनिल कुमार सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्य सभी कर्मी के अलावे पर्यावरण प्रेमी त्रिपुरारी झा,पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष संजीव सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.