बिहार न्यूज़ लाइव /अररिया डेस्क: संवाददाता/अंकित सिंह। अररिया। जिला के भरगामा प्रखंड में पदस्थापित कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार निखिल को स्थानांतरण होने पर मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ ममता कुमारी ने की।
इस मौके पर बीडीओ ममता कुमारी ने कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार के व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि निवर्तमान कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते थे। प्रखंड कर्मियों के साथ उनका व्यवहार इतना सरल था कि कोई भी कर्मचारी बेझिझक अपनी बातों को उनके समक्ष रखते थे। इस दौरान बीडीओ ने फूल माला व शॉल ओढ़ाकर कर व बुके प्रदान कर विदाई दी। वहीं नए कार्यपालक सहायक सौरभ कुमार सिंह को बुके प्रदान कर स्वागत किया।
इस मौके पर कार्यपालक सहायक पूजा कुमारी,रेणु कुमारी,अर्चना कुमारी,मोनिका कुमारी,रूनिता कुमारी,मनीषा कुमारी,श्वेता कुमारी,अनामिका कुमारी,यशी कर्ण,चंदन कुमार,सौरव कुमार,मिलन कुमार,अविचल छैला,जय कुमार,कन्हैया कुमार,राजकिशोर यादव आदि उपस्थित थे।