रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज।
बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ एवं बिहार राज्य किसान संघ बिहार पटना के संयुक्त आह्वान पर जिला इकाई मधेपुरा के तत्वाधान में धरना प्रदर्शन जारी है। इसी परिप्रेक्ष्य में मधेपुरा के कृषि भवन मधेपुरा में धरना प्रदर्शन आज जोर-शोर से किया गया ।जिसकी अध्यक्षता जिला किसान सलाहकार संघ मधेपुरा के जिलाध्यक्ष उमेश कुमार के द्वारा किया गया। जिसमें जिला के सभी प्रखंड के सभी पंचायत के किसान सलाहकार उपस्थित होकर सरकार एवं कृषि विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त की।
श्री कुमार ने कहा कि 13 वर्षों से विभाग एवं सरकार द्वारा शोषण किया गया है। तथा विभाग के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया है। केवल 13000 (तेरह हजार) रुपए मनोदय में कृषि विभाग एवं अन्य विभाग का कार्य किया जाता रहा है। बिहार सरकार को समय-समय पर किसान सलाहकार प्रदेश एवं जिला इकाई द्वारा इससे पहले भी अवगत कराया गया। वाबजूद बिहार सरकार नजर अंदाज करती रही है। वहीं अमरदीप रॉकी जिला उपाध्यक्ष मधेपुरा ने कहा कि सरकार हम सबों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इस मंहगाई में भी हम लोग ₹13 हजार के मानदेय पर काम करते हैं। इससे बच्चों के पठन-पाठन पर भी काफी असर पड़ रहा है। इसलिए बिहार सरकार से जनसेवक पद पर समायोजन करने की मांग करता हूं। वहीं जिला सचिव कुंज बिहारी शास्त्री ने कहा कि 13 वर्षों के मेहनत से कृषि विभाग बिहार सरकार को राष्ट्रीय स्तर का सम्मान प्राप्त हुआ। यह केवल किसान सलाहकार के मेहनत का ही परिणाम है। जबकि इसका फायदा विभाग के अन्य कर्मियों को भी मिला। इस बार आर-पार की लड़ाई है। सरकार हमलोगों के प्रति सोच एवं पूर्व में जनसेवक 2015 अभ्यावेदन को लागू करें। जिसका कैबिनेट से समाज व कृषि परिवार के बीच किसान सलाहकारों को सम्मान दें।
प्रमोद कुमार ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को पूर्ण नहीं करती तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ही रहेंगे। आंदोलन का रूप दिन पर दिन उग्र दिख रहा है। अभी सरकार के द्वारा संचालित योजना पूर्णरूपेण सुस्त हो गया है। प्रखंडों में बीज वितरण इकाई प्रभावित हुआ है। किसान सलाहकारों की महत्ता स्पष्ट दिख रही है। किसान सलाहकारों को जनसेवक के पद पर समायोजन तथा जब तक पूर्णरूपेण वेतन नहीं दिया जाता है। तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। जिसकी सारी जवाबदेही सरकार एवं विभाग की होगी। वहीं जिला प्रवक्ता राजेश कुमार पप्पू ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी,हड़ताल जारी रहेगा।
धरना में सामिल किसान सलाहकार संघ मधेपुरा के उपाध्यक्ष अमरदीप कुमार,जिला सचिव कुंज बिहारी शास्त्री, मधेपुरा अध्यक्ष उमेश कुमार, कृषि समन्वयक आनंद कुमार अमर, कृषि सलाहकार अनिल कुमार पाठक,परमानंद मंडल, धर्मेंद्र कुमार, राजकिशोर कुमार व अन्य सामिल रहे।
Comments are closed.