बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: माँझी प्रखंड के ई किसान भवन के सभागार में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में खेती, उत्पादन एवं किसानों की समस्या के संबंध में चर्चा की गई। खेतों में लगाए गए मक्का, कुर्थी, अरहर, मरुआ, बाजरा सावा आदि मोटे अनाज के फसल की स्थिति, रख रखाव एवं संभावित उपज के बारे में किसान मित्रों से जानकारी ली गई।
इस क्रम में धान की खेती, सिंचाई, खाद एवं दवा के बारे में भी बताया गया।माँझी प्रखंड विकास पदाधिकारी।रंजीत कुमार सिंह एवं बी ए ओ चुल्हन राम ने कहा कि क्षेत्र में अब भी धान की रोपाई का काम जारी है। प्रखंड क्षेत्र में अपेक्षाकृत अभी तक कम वर्षा हुई है तथा किसान मित्रों से प्राप्त आंकड़ा के अनुसार अबतक सिर्फ 65 फीसदी ही रोपाई हुई है। रोपाई के लिए अब भी समय होने तथा इस कार्य को पूरा करने की बातें कही गई। गोष्ठी के दौरान परती भूमि में लगाए गए फसल संबंधी सर्वे प्रपत्र किसान मित्रों द्वारा जमा किया गया। ए सी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लगाए गए फसल के साथ साथ इस मौसम में लगाए जाने वाले संभावित फसल के बारे में भी चर्चा की गई।
उन्होंने किसान मित्रों से कहा कि अपने अपने क्षेत्र के किसानों को इस संबंध में जानकारी देना है तथा चालू मौसम में लगाए जानेवाले फसल तथा खेती के मामले में सरकार के द्वारा प्रदत्त सुविधा की उन्हें जानकारी भी देना है। नियमित क्षेत्र दौरा करने, किसानों से लगातार संपर्क स्थापित करने तथा उनकी समस्या संबंधी बातें संग्रह करने की बातें कही गई। इस अवसर पर किसान सलाहकार दीपक कुमार शर्मा, सुनील कुमार, सरोज प्रसाद, बी टी एम प्रतिभा कुमारी सहित किसान साथी मौजूद रहे।
Comments are closed.