बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क परसा।मेहनत और लगन के आगे आर्थिक तंगी सफलता पाने में बाधा नही बन सकता है।नेक इरादा और लक्ष्य प्राप्त करने की जुनून रखने वाले नगर पंचायत परसा बाजार के पोरई निवासी किसान उदय सिंह कुशवाहा का माझिल पुत्र दिवाकर कुमार उर्फ अजित कुशवाहा ने बीएसएससी की परीक्षा में योजना सहायक पदाधिकारी पद के लिए सफलता हासिल कर माता पिता के साथ जिले का नाम रौशन किया है।
परीक्षा परिणाम मिलते ही परिजनों में खुशी का महौल बन गया। माता पिता,नाना,मामा,भाई बहन समेत परिजनों ने फूलमाला से स्वागत कर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।सफलता की सवाल पर दिवाकर कुमार ने बताया कि माता पिता और बड़े भाई की पूर्ण सहयोग से तैयारी शुरू किया।बीएसएससी की तैयारी के दौरान बर्ष 2022 में राजस्व कर्मचारी पद के लिए चयन हुआ।जो बिहार के मोतिहारी के ढाका में योगदान किया।उसके बाद भी आगे की तैयारी को लेकर पढ़ाई जारी रखा।
पिता और भाई के सहयोग से योजना सहायक के पद के लिए आवेदन किया।और परीक्षा में शामिल हुआ।और सफलता मिली।आर्थिक तंगी और काफी कठिन परिश्रम के बाद सफलता हासिल होने की बातें बताया।दिवाकर ने बताया कि आगे भी यूपीएससी की तैयारी करना है।इसके लिए प्रयास जारी है।दिवाकर ने सफलता का श्रेय माता सरस्वती देवी,पिता उदय सिंह कुशवाहा,बड़ा भाई अरविंद कुमार कुशवाहा,रोहित कुशवाहा को दिया।
Comments are closed.