अजमेर: रिश्तेदार के दाह संस्कार में जा रहे पिता- पुत्र में पिता की दुर्घटना में मौत, एक घायल

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव / पुष्कर/अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर जिले के पुष्कर में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। नगर के कपिल कुंड पर तेज गति से आ रहे मिनी ट्रक और बाइक दुर्घटना के शिकार हो गए।

 

इस दुर्घटना में 65 साल के पिता अमर सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 48 साल के बेटे सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के तुरंत बाद से ही मिनी ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। परिजनों के अनुसार, पिता पुत्र अपने रिश्तेदार के दाह संस्कार में शामिल होने गोविंदगढ़ जा रहे थे।

- Sponsored Ads-

 

बताया जाता है कि कपिल कुंड पर हुए हादसे के दौरान अजमेर फायसागर रोड काली माता मंदिर निवासी अमर सिंह पुत्र हरि सिंह और अमर सिंह का बेटा सुनील गोविंदगढ़ जा रहे थे।

 

इसी दौरान पुष्कर से पहले कपिल कुंड पर तेज गति से आ रहे मिनी ट्रक ने मोटरसाइकिल पर सवार अमर सिंह और सुनील को टक्कर मार दी, जिससे वे करीब 20 फीट दूर जाकर गिरे। टक्कर मारकर अज्ञात मिनी ट्रक चालक मौक़े से ट्रक लेकर फरार हो गया। लोगों ने घायलों को तुरंत ही पुष्कर के राजकीय चिकित्सालय में पहुँचाया । जहां पर चिकित्सकों की टीम ने पिता को मृत घोषित कर दिया । पुत्र को प्राथमिक उपचार के पश्चात संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय , जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में रेफ़र कर दिया ।

 

पुष्कर पुलिस के एसआई महादेव ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल मिनी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। सड़क के दोनों ओर होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए पुलिस मिनी ट्रक चालक की पहचान में जुटी है। घायल सुनील के स्वस्थ होने के बाद बयान लेकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी!

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article