सिवान: स्नाकोत्तर डिग्री में बेहतर अंक मिलने पर फातमी इमाम हुई सम्मानित

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाइव/ सिवान डेस्क : सम्मानित होती फातमी इमाम /हसनपुरा/ हुसैनगंज (सीवान) विमेंस कॉलेज पटना स्नाकोत्तर डिग्री में सर्वाधिक अंक लाने पर युनिवर्सिटी द्वारा दीक्षांत समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया है।

 

वहीं हुसैनगंज के बागीचा मुहल्ले के मोहमद तकी इमाम की पुत्री फातमी इमाम को इतिहास में 75 फिसदी अंक ए ग्रेड मिलने पर दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। फातमी इमाम को बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वानाथ आर्लेकर द्वारा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया है।

- Sponsored Ads-

 

फातमी इमाम की इस उपलब्धि पर पिता तकी इमाम, मां सैय्यदा रानी के अलावा नाना सैय्यद मंजूर हसनैन, मामा दिलशाद हुसैन उर्फ़ प्यारे बाबू, मोहम्मद रफ़ीक, रौनक खान, ताजमहमद, सत्येंद्र कुमार, संतोष कुमार सिंह,शोहेल खान, समीर हासमी, इम्तियाज अहमद, महावीर कुमार उमा शंकर सहित अन्य लोगों ने काफी खुशी जाहिर करते हुए मुबारकबाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article