सीवान – सीवान के शास्त्री नगर रेजिस्ट्री कचहरी रोड मे घर मे फ्रीज़ मे लगी आग, घर की सम्पति स्वाहा, स्थानीय लोगो ने प्रयास कर आग पर काबू पाया

Arvind Pathak
- Sponsored Ads-

सीवान के शास्त्री नगर रेजिस्ट्री कचहरी रोड मे घर मे फ्रीज़ मे लगी आग, घर की सम्पति स्वाहा, स्थानीय लोगो ने प्रयास कर आग पर काबू पाया
सीवान । सीवान के शास्त्री नगर रेजिस्ट्री कचहरी रोड स्थित एक घर मे फ्रीज़ मे लगी आग से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना के बारे मे ज्ञात हो कि महेन्द्र मोहन केमेस्ट्री टीचर जो एम के सर के नाम से फेमस है। उनके घर मे फ्रीज़ मे शॉर्ट सर्किट से आग लगने से आग लग गयी और देखते देखते घर का सारा समान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगो ने तुरंत जरूरी कदम उठाते हुए आग पर कबू पाया।

पार्वती गैस एजेंसी के अशोक कुमार ने घर मे रखे अग्नि शमक का प्रयोग कर आग बुझाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालांकि फायर बिग्रेड को सूचना मिली तो अग्नि शमक गाडी के साथ टीम पहुंची लेकिन तबतक आग पर कबू पाया जा चुका था। हालांकि आगलगी की इस घटना मे जान की क्षति नही हुई लेकिन एक बच्चा अंशिक रूप से झुलस गया जिसका इलाज चल रहा है। घटना के वक़्त घर मालिक स्कूल गये थे और घर मे उनकी पत्नी और दो बच्चे मौजूद थे।

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article