सिवान: नशे की हालत में पांच गिरफ्तार ,गये जेल

Rakesh Gupta

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव /सिवान डेस्क: महाराजगंज/सीवान जैसा कि हम सभी जानते हैं बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी लागू है लेकिन बिहार में अक्सर शराब को लेकर कोई न कोई खबर सामने आते ही रहती है आज एक बार फिर बिहार के सिवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के थाने की पुलिस ने पांच शराबियों को नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि कपिया, काजी बाजार, पुरानी बाजार व पसनौली से नशे की हालत में पांच लोग धूत लगे फिर उन्हें पुलिस ने पूछताछ की जिसके बाद पता चला कि वह नशे में पूरी तरह से भीगे हुए है उन सभी लोगों को थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार में गिरफ्तार किया गया और फिर उन्हें जेल भेज दिया गया

 

जिनमें मदन महतो पिता गौतम महतो, दुर्गेश प्रसाद पिता हरिशंकर प्रसाद, सलाउद्दीन पिता इमामुद्दीन, अशोक महतो पिता कन्हैया महतो, खेदारू मियां पिता सुल्तान मियां को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

 

 

Share This Article