सारण: लोडेड पिस्टल के साथ पाँच शराब तस्कर गिरफ्तार,210 लीटर देशी शराब एवं कार जप्त….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  दिघवारा नगर।थाना क्षेत्र के दिघवारा पश्चिमी रेलवे फाटक के पास छपरा हाजीपुर मुख्य मार्ग पर रविवार की संध्या दिघवारा थाने की पुलिस ने कार पर सवार हो शराब की तस्करी करने जा रहे पांच अपराधियो को धर दबोचा।

 

गिरफ्तार अपराधियो के पास से एक देशी लोडेड पिस्टल तथा 210 लीटर शराब बरामद किया गया।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि रविवार की शाम एसआई आकाश कुमार,एएसआई सुरेश सिंह अपने दलबल के साथ संध्या गस्ती पर निकले थे वापस आने के दौरान पश्चमी रेलवे फाटक बंद होने के कारण फाटक पर रुके हुए थे तभी पास में बीआर 01 इएफ 8233 नम्बर प्लेट लगी उजले रंग की डिजायर कार पास में रुकी तथा पुलिस को देखते ही गाड़ी घुमाकर भागने लगी,पुलिस द्वारा पीछा कर गाड़ी को पकड़ लिया गया तथा गाड़ी की तलाशी ली गई।

- Sponsored Ads-

 

इस दौरान गाड़ी की डिक्की में सात गैलन देशी शराब को बरामद किया वही पांचों अपराधियो की तलाशी के दौरान एक अपराधी के कमर से एक देशी लोडेड पिस्टल बरामद किया गया।गिरफ्तार अपराधी मकेर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गाँव निवासी विनय कुमार पिता ललन राय,पंकज राय पिता चन्देश्वर राय,डीही शिरोभान गाँव निवासी चंदन कुमार राय पिता गोरख राय, राजा कुमार पिता मंगल राय तथा डीही गाँव निवासी निक्की कुमार पिता स्व सुभाष राय बताया जाता हैं।पुलिस द्वारा तस्करी में इस्तेमाल कार,दो सौ दस लीटर देशी शराब तथा पिस्टल व गोली को जप्त करते हुए सभी पांचो अपराधियो को जेल भेज दिया गया।

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article