* शहरवासियों ने शपथ लेकर – नित्य अधिकाधिक साइकिल उपयोग लेंगे
बिहार न्यूज़ लाइव / अजमेर /(हरिप्रसाद शर्मा)विश्व साइकिल दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर अजमेर स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को साइकिल रैली निकाली गई। आना सागर पुरानी चौपाटी से साइकिल रैली को जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। साइकिल रैली को लेकर खासा उत्साह देखा गया। दैनिक जीवन में ज्यादा से ज्यादा साइकिल का उपयोग करने की शपथ भी ली।
सहयोगी संस्थान प्रमुख रूप से अजमेर साइकिलिंग कम्युनिटी, मॉर्निंग मस्किटर्स, अजमेर रनर्स क्लब, ग्रीन आर्मी, सूर्य नमस्कार ग्रुप आदर्श नगर, अजमेर इंजीनियर्स इंस्टिट्यूशन, लायंस क्लब पृथ्वीराज एवं अजमेर के साइक्लिस्ट हिस्सा लिया। रैली गौरव पथ स्थित पुरानी चौपाटी से आरंभ होकर अरबन हाट, बधिर विद्यालय, सेवन वंडर्स होते हुए रीजनल तिराहा से लेकफ्रंट बर्ड पार्क पर संपन्न हुई ।
साइकिल रैली के समापन पर हिस्सा लेने वाले साइक्लिस्ट को शपथ दिलाई गई कि वे अपने दैनिक जीवन में अधिक से अधिक साइकिल का प्रयोग करें। शनिवार से फ्रीडम-2-वॉक साइकिल कैम्पेन क्वार्टर-2 आरंभ किया गया। इस कैम्पेन में सीटी लीडर्स हिस्सा लेंगे। यह कैम्पेन 45 दिन तक चलेगा।