बिहार न्यूज़ लाईव / बिहारशरीफ 5जून (हि.स)।नालंदा जिले का बेन नीतीश कुमार की सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का पैतृक गांव है।जहाँ कुछ मनचलों ने बेखौफ कानून की धज्जियां उठाते हुए शादी समारोह के रंग को बदरंग कर दिया। बेन गांव में एक परिवार में शादी थी। लोग बारात का स्वागत करने की तैयारी में जुटे थे।
इसी बीच गांव के ही कुछ बिगड़ैल युवकों ने छेड़खानी और गुंडागर्दी पर उतर गये।परिवार वालों ने विरोध किया तो मारने-पीटने की धमकी दे कर लौट गये।लेकिन कुछ ही समय बाद फिर झुंड बनाकर पहुंच गये और लड़की के चाचा की बेरहमी से पिटाई कर दी। बेहोशी की स्थिति में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेन में भर्ती कराया गया है।
उस दौरान बदमाशों ने कुछ महिलाओं समेत अन्य लोगों की भी पिटाई की और घूम- घूमकर बारात को दरवाजा नहीं लगने देने की धमकी देते रहे।श्रवण कुमार के गांव बेन में अंचल एवं प्रखंड कार्यालय तथा थाना भी है।इसके बावजूद पीड़ित परिवार को सुरक्षा नहीं मिली।दहशत भरे माहौल में किसी तरह बारात पहुंची और शादी की रस्मअदायगी हुई।शादी के बाद से पीड़ित परिवार खौफ में जी रहे है।
लोग हैरान हैं कि इस घटना पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मौन क्यों है। पुलिस मुकदर्शक बनी हुई है । बेन के थानाध्यक्ष पवन कुमार मंत्री श्रवण कुमार के करीबी हैं।पीड़ित परिवार उनका स्वजातीय है।इसके बावजूद मनचलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
- बेन की जिला पार्षद पूनम सिन्हा भी इस घटना पर चुप हैं।सिर्फ वही नहीं, पूरी राजनीति खामोश है। खौफजदा परिवार को संताबना देने के लिए समाजसेवी प्रणव प्रकाश अपनी टीम के साथ बेन गांव पहुंचे परिजनों से मुलाकात के बाद उन्होंने आरोपित के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की प्रशासन से मांग की उनके पहुंचने के बाद माहौल शांत हुआ।
हि�
Comments are closed.