बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क: बिहारशरीफ। नालंदा जिले में विगत एक सप्ताह से प्रतिदिन कुछ न कुछ मरीज आई फ्लू को लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं ।
कृष्णा हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर के नेत्र रोग चिकित्सक डॉ रजनीश रंजन ने बताया कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है।मौसम में नमी के कारण आंखों का संक्रमण फैलता है ,आंख से संबंधित एडिनोवायरस के कारण आंखें लाल हो जाती है, साथ ही आंखें सूजी और चढ़ी हुई दिखती है,आंखों से पानी चिपचिपा पदार्थ निकलने, आंखों में जलन महसूस होना, प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता सहित कई परेशानियां देखने को मिलती है, उन्होंने कहा कि इसका जांच अवश्य कराएं।
यह बीमारी संक्रमण से फैलती है।किसी को आई फ्लू है तो उसके संपर्क में आने से बचें।अपने हाथ बार- बार साबुन और पानी से धोएं, अपनी आंखों को छूने से बचे।यदि आपको वायरल कंजेक्टिवाइटिस है तो दूसरे के साथतौलिया, वास क्लॉथ याआंखों का मेकअप साझा करने से बचें।उपरोक्त कुछ भी लक्षण होने पर निकटवर्ती चिकित्सालय में संपर्क कर डॉक्टर की सलाह से एंटीबायोटिक आई ड्रॉप का इस्तेमाल करें।
बिहारन्युज/प्रमोद कुमार पांडेय
Comments are closed.