सिवान: सुप्रसिद्ध गढ़ देवी महोत्सव का विधिवत उद्घाटन।

Rakesh Gupta

 

 

गढ़ देवी महोत्सव में जूटे भोजपुरी जगत के नामचीन हस्तियां ।

बिहार न्यूज़ लाइव / सिवान डेस्क:  महाराजगंज/ सिवान महाराजगंज प्रखंड के बलिया स्थित गढ़ देवी मंदिर प्रांगण में बुधवार को गढ़ देवी महोत्सव का विधिवत उद्घाटन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, विधायक देवेशकांत सिंह,पूर्व विधायक हेमनारायण साह, डीडीसी भूपेन्द्र यादव, एसडीओ संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि इस गढ़ देवी स्थान पर 70 वर्षों से मेले का आयोजन होता आ रहा है। मेरी यह शुरू से तमन्ना थी की इसे राजकीय मेला घोषित किया जाय।

 

मां का आशीर्वाद हुआ की मेरे मंत्री रहते इस मेले को 2022 में राजकीय मेला घोषित हुआ। मेरी यह तमन्ना है कि इस मेला को ख्याति दुर दुर तक हो, उन्होंने कहा कि मेले के माध्यम से संस्कृति को संजो कर रखा गया। पूर्व मंत्री ने कहा कि बचपन से ही इस मंदिर में पूजा करते आये है।गढ़ देवी मां का आर्शीवाद हमेशा मिलती है, उन्होंने कहा कि इस मेले को सफल आयोजन के लिए डीएम, डीडीसी, एसडीओ सहित अनेक पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं।

 

समारोह को विधायक देवेशकांत सिंह, पूर्व विधायक हेमनारायण साह, डीडीसी भूपेन्द्र यादव, एसडीओ संजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार, बीडीओ डा रवि रंजन, ईओ हरिश्चंद्र,मेले समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी,मुन्ना कुमार आदि ने संबोधित किया। इस मेले में बिहार सरकार के कला , संस्कृति एंव युवा विभाग द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें भोजपुरी गायकार गोलु राज , राजीव सिंह ग्रुप ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को खुब झुमाया।

 

 

Share This Article