अजमेर: पूर्व मंत्री नसीम ने गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में किया हंगामा..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 पुलिस ने कांग्रेसियों के खिलाफ किया मुक़दमा दर्ज

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) ब्लॉक स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में हंगामा करने के मामले में पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, उनके पति कांग्रेस नेता हाजी इंसाफ अली व पुत्र सहित अन्य 15-20 जनों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है।

- Sponsored Ads-

प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति के विकास अधिकारी की ओर से राजकार्य में बाधा डालने व अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति के विकास अधिकारी विजयसिंह चौहान ने रिपोर्ट दी कि मंगलवार को रीट कार्यालय में शांति एवं अहिंसा विभाग तथा महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से ब्लॉक स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर चल रहा था।

 

इस दौरान मैडम नसीम अख्तर, हाजी इंसाफ अली, पुत्र अरशद, माजिद कमांडों व मुकेश सहित 15-20 लोग रीट कार्यालय आए। उन्होंने शिविर में हंगामा किया। सिविल लाइन थाना प्रभारी दलबीरसिंह फौजदार ने बताया कि अजमेर ग्रामीण विकास अधिकारी की ओर से दी गई रिपोर्ट पर नसीम अख्तर, इंसाफ अली और अरशद सहित 15-20 जनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया,जांच की जा रही है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article