सारण: स्टुडेंट राइजिंग निःशुल्क शिक्षा केंद्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान जी का जयंती मनाया गया..
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: गड़खा (सारण)—प्रखंड के श्रीपाल बसंत पंचायत भगवानी छपरा गांव में 3 वर्षो से चल रहे निःशुल्क शिक्षा केंद्र जहां पर सैकड़ो बच्चे निःशुल्क शिक्षा ग्रहण करते हैं जहां युवाओं की टोली निःशुल्क शिक्षा देते हैं उस संस्था के प्रांगण में पूर्व केंद्रीय मंत्री लोजपा संस्थापक पद्मभूषण रामविलास पासवान जी का जयंती मनाया गया जिसके आयोजक लोजपा के युवा प्रधान महासचिव चंदन पासवान डिकु जी थे।
उन्होंने छोटे छोटे बच्चो के बीच उनका जयंती मनाना बेहतर समझा और बहुत ही शानदार तरीके से जयंती मनाया गया।
वही मौके पर संस्था के संचालक कुमार हंसराज ने बच्चो को पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी के खूबियां एवं उनके द्वारा किया कार्यों के बारे में अवगत कराया। और बच्चो के साथ मिलकर सभी ने केक काटकर एवं उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया
वहीं मौके पर संस्था के सदस्य रौशन कुमार पासवान, सुजीत कुमार, आमिर खान, गोलू कुमार यादव, अमित कुमार,युवा जिला उपाध्यक्ष सूर्या कुमार धीरज कुमार, सुमित कुमार, अंकित कुमार , आदि सदस्य मौजूद थे। वही बच्चो को शिक्षण कार्य में सहयोग करने के लिए रानी कुमारी, अंजली कुमारी, खुशी कुमारी, प्रियंका कुमारी, मुस्कान कुमारी , राधा कुमारी, अर्पिता कुमारी और अन्य सहयोगी मौजूद थे
Comments are closed.