सिवान: निम्स ग्रुप ऑफ कॉलेज का मनाया गया स्थापना दिवस, छात्र छात्राओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित
बिहार न्यूज़ लाइव / सिवान डेस्क: । नाज़ इन्तेखाब इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज तथा नाज फाउंडेशन का संयुक्त रूप से स्थापना दिवस मनाया गया ।स्थापना दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम किए गये। मुख्य रूप से संस्था प्रमुख डॉ मो इन्तेखाब परवेज़ उर्फ डॉ नाज़
“मिस्टर इंडिया”2022 के जन्म दिवस के मौके पर केक काटा गया और साथ ही डॉ नाज़ को सभी अतिथियों एवं छात्र छात्राओं ने बधाई दिया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अमरनाथ यादव सिवान सांसद कबिता सिंह के निजी सचिव अरविन्द आनंद एवं संस्था प्रमुख डॉ नाज़ ने दिप प्रज्वलित किया । कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्र छात्राओं को अवार्ड से सम्मानित किया गया। इनमे बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड 2023, चिकित्सा गौरव सम्मान 2023, बेस्ट एम्पलाई अवार्ड जैसे अनेकों सम्मान से सम्मानित किया गया । इस मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बता दें कि संस्था और संस्था प्रमुख दोनों का जन्मदिन और स्थापना दिवस मनाया जाता है।
इस मौके पर बड़े ही धूमधाम से कॉलेज का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मौके पर डॉ लोकनाथ सिंह,डॉ फैयाज अहमद ,श्री मधुकर अमरनाथ, डॉ मनीष कुमार पांडे,डॉ स्नेहा दुबे,डॉ,इशरत जहां नाज सचिव ,शाहिद अब्दुल्लाह ,डॉ संदीप कुमार यादव, श्री अकील अहमद मिस्बाही, श्री विजय कुमार यादव ,विजय कुमार सिंह, शब्बर इमाम इमाम, डॉक्टर रहनुमा प्रवीण आदि सैकड़ों नीम्स के छात्र एवं छात्रा उपस्थित थे जिनको प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर के सम्मानित किया गया।
Comments are closed.