🔴 नयानगर एवं शाहजादपुर पंचायत में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के शिलान्यास के मौके पर बीपीआरओ रहे मौजूद।
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नयानगर व शाहजादपुर सहित दो पंचायतों में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का शिलान्यास किया गया।
बताते चलें कि नयानगर पंचायत के वार्ड नंबर- 12 तथा शाहजादपुर पंचायत के वार्ड नंबर-12 में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 के तहत सोमवार को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रसंस्करण केन्द्र भवन निर्माण कार्य को लेकर शिलान्यास सह भूमि पूजन किया गया।
नयानगर पंचायत में बीपीआरओ जयजय राम, मुखिया प्रतिनिधि रूपेश झा व ग्रामीणों के मौजूदगी में मुखिया अनिता देवी के द्वारा विधिवत रुप से शिलान्यास किया गया। बीपीआरओ जय जय राम ने कहा कि शहर की तरह अब गांव में भी साफ-सफाई को प्राथमिकता दी गई है। डोर टू डोर कचरा का उठाव होगा। जिसका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी। गांव में उत्सर्जित होने वाले अपशिष्ट पदार्थों का समुचित प्रबंधन के लिए इस केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में प्लास्टिक, पॉलिथीन, धातुओं, कागज, कपड़े थर्माकोल को कूड़ा वाहन के माध्यम से एक जगह एकत्रित किया जाएगा। सफाई कर्मचारी डोर टू डोर कूड़ा एकत्र करेंगे। इसे एक निश्चित स्थान पर रखे कूड़ा घर में डालेंगे। इसे स्क्रैप कारोबारी को बेचा जाएगा। इसके बदले में जो पैसा मिलेगा,उसे ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्यों में लगाया जाएगा। मुखिया अनिता देवी ने लोगों से कहा कि गांव को साफ सुथरा रखना हम आप सब की बड़ी जिम्मेवारी है। क्योंकि स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। इसलिए घरों से निकलने वाले कचरे को जहां-तहां ना फेंककर कूड़ेदान में डालें।
मुखिया प्रतिनिधि रूपेश झा ने कहा कि पंचायत के प्रत्येक गांव व वार्ड में जगह-जगह कचरा पात्र का निर्माण कराया जाएगा। आपका पंचायत, गांव का प्रत्येक घर स्वच्छ और साफ रहेगा तो बीमारियों के प्रकोप से बचेंगे। उन्होने लोगों से आह्वान करते हुए कहां कि आपलोगों की सजगता और जागरूक होने से ही कचरा प्रबंधन अभियान सफल होगा। उन्होंने यह भी कहा कि 15वीं वित्त आयोग के द्वारा मॉडल प्राक्कलन सात लाख पचास हजार की लागत से भवन निर्माण किया जाएगा। रुपेश झा ने कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई शिलान्यास में स्वच्छता विभाग के एक भी कर्मचारी उपस्थित नहीं हुए। मौके पर पंचायत सचिव कालेश्वर पासवान, मुरारी कुमार, पंचायत रोजगार सेवक संतोष कुमार वार्ड सदस्य अरविंद मंडल, नरेश दास, विभा देवी, निर्मला देवी एवं ग्रामीण मुकेश झा, दीपक मिश्रा, सनीचर शर्मा, टिप्पू झा, रामचंद्र पासवान, पुष्पम झा, शिवजी मंडल, कैलाश मंडल आदि मौजूद रहे।
वहीं शाहजादपुर पंचायत के वार्ड नंबर-12 में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 के तहत सोमवार को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रसंस्करण केन्द्र भवन निर्माण कार्य को लेकर भूमिपूजन किया गया। बीपीआरओ जयजय राम,मुखिया प्रतिनिधि जय राम यादव व ग्रामीणों की मौजूदगी में मुखिया सुलोचना देवी ने विधिवत रुप से भूमिपूजन किया। इस अवसर पर शाहजादपुर पंचायत सचिव मुरारी कुमार एवं सभी वार्ड सदस्य मौजूद रहे।
Comments are closed.