बिहार न्यूज़ लाइव / भागलपुर डेस्क अकबरनगर: नगर पंचायत अकबरनगर कार्यालय में सोमवार को रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।जिसमें सैकड़ों लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य की जांच कराकर उचित दवाई पाई। इस दौरान रेफरल अस्पताल प्रबंधक कुंदन भाई पटेल ने बताया कि रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज की टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर ओपीडी मरीज को देखा गया। जिसमें सर्दी खांसी के मरीज,सहित बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन, प्रेगनेंसी टेस्ट आदि कई अन्य तरह के मरीजों का जांच किया गया।
साथ ही मरीजों को जरूरत के हिसाब से उचित दवाई दिया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में लोगों का उत्साह देखकर आगे भी एक तिथि निर्धारित कर क्षेत्र में शिविर लगाया जाएगा ताकि क्षेत्र में ही लोगों को सुविधा मिले और शिविर में आकर उचित इलाज करा सके। इस दौरान नगर पंचायत अकबरनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस तरह के आयोजन किए जाने से स्थानीय लोगों को क्षेत्र में ही स्वास्थ्य से संबंधित जांच की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो पाई। कई ऐसे निसहाय एवं गरीब लोग हैं
जो अस्पताल जाने से कतराते हैं उसके लिए यह शिविर वरदान साबित हुई। उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविर का आयोजन आगे भी क्षेत्र में होता रहेगा। इस दौरान नप उपाध्यक्ष अनिल कुमार, रेफरल अस्पताल के राकेश कुमार,रेफरल अस्पताल के डॉक्टर अतुल भारती सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद रहे।
Comments are closed.