बिहार न्यूज़ लाईव हाजीपुर डेस्क: ___डॉ० संजय (हाजीपुर)- जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल, पटना और जागृति कला केन्द्र, वैशाली के सौजन्य से आज नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वीरचन्द पटेल स्मारक महाविद्यालय, देसरी में किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय कृषि- शिक्षा विशेषज्ञ-सह- तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी, डॉ अभय नाथ सिंह एवं मेदांता के डॉ मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुए डॉ अभय नाथ सिंह ने कहा कि उम्र के हिसाब से समय-समय पर जाॅच करवाना अनिवार्य है। जाॅचोपरान्त रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सक के परामर्श पर दवा लेकर आदमी स्वस्थ रह सकता है।
मेदांता के डॉ मुकेश कुमार ने कहा कि मेदांता फाउंडेशन पुअर एण्ड निडी पेसेंट वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा लोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जाॅच शिविर गाँव में जाकर लगाया जा रहा है।
मुख्य अतिथि,डॉ विजय शंकर प्रसाद, विशिष्ट अतिथि, डॉ के के कौशिक एवं डॉ सुरेन्द्र राय थे। वक्ताओं ने मेदांता हाॅस्पिटल पटना एवं डॉ अभय नाथ सिंह के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। संयमित खान- पान, व्यायाम से लोग स्वस्थ रह सकते हैं।
शिविर को आनलाइन सम्बोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य, डॉ राजीव कुमार ने कहा कि बीमारी से बचने का उपाय करना चाहिए। बीमारी अगर हो जाए तो डरने की बात नहीं है। समय पर उपचार कराकर आदमी ठीक हो सकता है।
इस स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख लोगों में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक, डॉ शम्भु कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ अरविन्द कुमार सिंह, प्रो एजाज़ अहमद, प्रो इरशाद, डॉ शोभा मिश्रा, डॉ विनय कुमार विपिन, डॉ बच्चे लाल, झा, प्रो सुभाष पटेल, डॉ संजय कुमार, सहित अशोक रत्न, सुरेन्द्र कुमार शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे। मेदांता के सहायक प्रबंधक, तुनीर कुमार,
सोनी कुमारी, आलिशा थे।
करीब सौ लोगों का स्वास्थ्य शिविर में जॅॉच एवं परामर्श दिया गया। उपस्थित लोगों को काफी लाभ मिला।इस कार्यक्रम की स्थानीय लोगों में खुशी है दिखी।
Comments are closed.