* गहलोत 20 व 21 जून को बिपरजॉय प्रभावित ज़िलों दौरा करेंगे *
* गहलोत गृह ज़िला जोधपुर भी जायेगे
* राजस्थान के सभी ज़िलों के कलक्टर्स आपदा राहत हेतु मुस्तैद रहे
बिहार न्यूज़ लाइव / जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 20-21 जून को बिपरजॉय प्रभावित जिलों के दौरे पर रहेंगे। गहलोत हवाई सर्वेक्षण करेंगे। साथ ही बाढ़ और आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात कर जानकारी भी लेंगे।
मुख्यमंत्री गहलोत ने बिपरजॉय चक्रवात और बाढ़ जैसे हालातों वाले जिलों के दारे का कार्यक्रम बनाया है। सेना और वायुसेना के साथ एनडीआरएफ और आरएसएस कार्यकर्ता भी प्रभावित क्षेत्रों में मदद और राहत-बचाव में जुटे हुए हैं। ऐसे में गहलोत ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थगित कर चक्रवात प्रभावित इलाकों का दौरा बनाया है। रीशेड्यूल्ड तय कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री गहलोत 20 और 21 जून को अब बिपरजॉय चक्रवात प्रभावित पाली, जालौर, सिरोही, बाड़मेर जिलों का दौरा करेंगे।
साथ ही गहलोत अपने गृहक्षेत्र जोधपुर भी जाएंगे।
हालांकि, जोधपुर में बिपरजॉय का बड़ा असर नहीं हुआ है। लेकिन बाड़मेर, पाली, जालौर, सिरोही में कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हैं। कहीं बांध टूट गये है तो कहीं खेत और लोगों के घर पानी में डूब गए हैं। सड़कें टूट गई हैं, रेल पटरियों के नीचे की मिट्टी बह गई है। पेड़ टूटकर गिर गए हैं, बिजली के पोल जगह जगह गिरे पड़े हैं। कई क्षेत्रों में पानी और बिजली सप्लाई भी बाधित हो गई है।
सूत्र के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत इन जिलों का हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण करेंगे। खुद मौके पर जाकर हालात का जायजा लेंगे। पांचों जिलों में जिला कलेक्टर, सम्भागीय आयुक्त, एसपी और कलेक्टर्स के साथ ही नागरिक सुरक्षा, आपदा राहत, एसडीआरएफ को मुस्तैद रहने को कहा गया है। पीएचईडी, जल संसाधन, विद्युत निगमों के अफसरों, इंजीनियर्स और सरकारी विभागों के अधिकारियों को छुट्टियां नहीं लेने के निर्देश हैं। गहलोत प्रभावित इलाकों में कुछ लोगों से मुलाकात भी करेंगे और ग्राउंड रियलिटी और नुकसान का पता लगाएंगे। गहलोत इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार से बाढ़ग्रस्त और चक्रवात प्रभावित इलाकों के लिए विशेष आर्थिक मदद और पैकेज की भी मांग कर सकते हैं। गुजरात में जिस तरह बिपरजॉय चक्रवात के चलते केंद्र सरकार ने घोषणाएं की हैं, उसी तर्ज पर राजस्थान के लिए भी गहलोत केंद्र से माँग कर सकते हैं।
Comments are closed.