Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

सारण: श्री चित्रगुप्त समिति की आम सभा की बैठक सम्पन्न,लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय,कई उपसमितियों का हुआ गठन

180

- sponsored -

 

सामाजिक व रचनात्मक कार्यों पर युवा चित्रांश बल दे :गूँजेश्वर

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा । सभी चित्रांश परिवारों से अनवरत संपर्क बढ़ाने,सामाजिक व रचनात्मक गतिविधियों को धरातल पर उतारने एवं युवा चित्रांशों को पूरी तरह सक्रिय कर उन्हें जिम्मेवारी देते हुए आगे बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण प्रयास करने की आवश्यकता है तभी हम अपने समिति को मजबूती प्रदान कर चित्रांश परिवार का एक सशक्त समाज खड़ा कर सकते है ।इस कारण,सामाजिक रूप से एक ताकतवर दिख सकेंगे।
उक्त बातें श्री चित्रगुप्त समिति की आम सभा की बैठक में समिति के संरक्षक एवं सेवानिवृत पदाधिकारी गूँजेश्वर प्रसाद वर्मा ने कही।उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि समिति अपने सभी कार्यो को सरल एवं नियमानुकूल ढंग से शांति पूर्ण तरीके से कर रही है।जिसका ज्वलंत उदाहरण आज की यह बैठक है।

समिति के अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार वर्मा के आवासीय सभागर में रविवार को आयोजित इस बैठक में विगत बैठक में लिए गए निर्णयों की संपुष्टि सर्वसम्मति से लिया गया तदोपरांत इस वर्ष 03 नवम्बर को आयोजित होने वाले श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव पर चर्चा करते हुए इसके लिए कई उप समितियों का गठन किया गया तथा इन उपसमितियों के संयोजक एवं उपसंयोजक बनाया गया जिन्हें सभी को निदेशित किया गया कि आगामी 04 अगस्त को राकेश नारायण सिन्हा के आवास पर होने वाली बैठक के पूर्व अपने स्तर से अन्य सदस्यों के नाम मनोनीत कर ले ताकि सभी उपसमिति एक जिम्मेवारी के साथ अपने दायित्वो का निर्वहन करें।जिन उप समितियों का गठन किया गया ।

ष्ठानिय राज्य सम्पोषित सारण कमर्शियल एकेडमी, छपरा के सभागार में
इस बैठक में आगामी श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव एवं उसके उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा अन्यान्य विषयों पर विचार-विमर्श कर अंतिम निर्णय लिया लिया गया

- Sponsored -

l बैठक में पूर्व में लिए गए निर्णय की संपुष्टि, मासिक सदस्यता शुल्क एवं जमा देय की स्थिति, आगामी पूजनोत्सव के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों पर विचार विमर्श एवं आयोजित होने वाले प्रतियोगिता के नियम -शर्त, प्रतियोगिता के संचालन की तिथि और स्थल निर्धारण एवं प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर विभिन्न उप समितियों का गठन आदि पर चर्चा की गई जिन उप समितियों का गठन किया गया उनमें कीड़ा प्रतियोगिता उप समिति, संगीत व सांस्कृतिक प्रतियोगिता उपसमिति , निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता उपसमिति, दर्शक दीर्घा उप समिति प्रसाद वितरण उपसमिति , प्रीतिभोज उपसमिति एवं प्रकाशन तथा मीडिया उप समितियों का गठन किया गया। समिति के अध्यक्ष नागेंद्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस बैठक में गरीब एवं कमजोर चित्रांश विद्यार्थियों को मदद करने, लड़कियों की शादी में आर्थिक मदद पहुंचाने, एकजुटता कायम रखने,पूजनोत्सव का प्रचार प्रसार करने,समिति की कम से कम दो बार श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर में बैठक करने, नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डो में त्वरित रूप से गठन करने पर विशेष बल दिया गया।

इस बैठक सभी सदस्यों से आग्रह किया गया कि समय पर अपना सहयोग राशि देते हुए पूजनोत्सव को लेकर रसीद काटने का कार्य को त्वरित रूप से करे ताकि पूजनोत्सव सही ढंग से संचालित हो सकें।वही कई सदस्यों के महत्वपूर्ण सुझावो को स्वीकृत किया गया।विगत बैठक में लिए गए निर्णय के तहत गठित सात सदस्यीय संविधान उपसमिति की बैठक Sake बार भी नहीं होने का मुद्दा भी उठा जिस पर कहा गया कि इसके संयोजक सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव से बात कर कोई निर्णय लिया जाएगा।


बैठक में जनार्दन प्रसाद श्रीवास्तव,प्रो.अजीत कुमार सिन्हा,ड़ॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव ,हरिकिशोर श्रीवास्तव,सुबोध श्रीवास्तव,रविश कुमार,सुनील कुमार श्रीवास्तव ,प्रभाकर रंजन, मनीष रंजन, अभिषेक रंजन ,अशोक कुमार श्रीवास्तव सहित कई सदस्यों ने अपनी अपनी बाते रखी।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार वर्मा ने समिति के ऐतिहासिक एवं वर्तमान तथ्यों को रखते हुए कहा कि चित्रांश परिवार की सबसे पुरानी संस्था है जो नियमानुकूल संचालित होती रही है।
प्रारम्भ में अरबिंद कुमार श्रीवास्तव ने गत बैठक की कार्यवृत को पढा ।महासचिव विमल कुमार वर्मा ने बैठक के एजेंडा को सुनाया तथा विस्तृत प्रतिवेदन को सदन के समक्ष रखा।

अंत में,उपाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी के प्रति आभार जताया।

मौके पर ड़ॉ सुधा बाला,अशोक श्रीवास्तव,अजय सहाय,मनीष कुमात, भुपेश नंदन, शशि रंजन, ड़ॉ अभय कुमार रूपेश नंदन,हर्षवर्धन आदि उपस्थित थे। बाद में चित्रांश परिवार से जुड़े व्यक्तियों के निधन पर उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More