Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा छपरा की प्रेरणा स्वस्थ छपरा अभियान के तहत छपरा में बालिकाओं के बीच माहवारी स्वच्छता के जागरूकता अभियान

336

- sponsored -

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छपरा की प्रेरणा और स्वच्छ छपरा- स्वस्थ छपरा अभियान के तहत छपरा में बालिकाओं के बीच माहवारी स्वच्छता के जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आज जय प्रकाश महिला महाविद्यालय, छपरा के प्रांगण में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई गई। कार्यक्रम में विचार रखते हुए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि कोरोना के समय जब हमलोग लोगों के बीच सामाजिक कार्य कर रहे थे तभी यह विषय मेरे ध्यान में आया था कि यह एक ऐसा काम जिसपर न तो समाज में ज्यादा चर्चा होता है और न ही इसपर कोई कुछ कर रहा है। कोरोना के दौरान हमलोगों ने बस्तियों में सेनेटरी पैड हजारों की संख्या में बांटा।

कोरोना महामारी की समाप्ति के बाद हमने एक लक्ष्य चुना। इस लक्ष्य के तहत छपरा विधानसभा के स्कूल और कॉलेज को चुना गया है। चूंकि यह शहरी क्षेत्र है तो जिले के अधिकांश कॉलेज यहीं स्थित हैं। एक बार यह लक्ष्य पूरा हो जाए तो उपयोग किए गए पैड को नष्ट करने का मशीन सभी जगह लगाया जाएगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा• पूनम सिंह ने कहा कि यह मशीन बच्चियों की आवश्यकताओं को समय पर पूरा करेगा। लड़कियां इसे दूकान से खरीदने में झिझकती हैं और यहां यह सुविधा हो जाने से उन्हें सही समय में प्राप्त करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि यह मशीन लगने से बालिकाओं की हाइजीन संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान हो सकेगा। कॉलेज की प्राचार्या डा• मंजू सिन्हा ने कहा कि सेनेटरी नैपकिन का मुद्दा हमेशा से लड़कियों के लिये महत्वपूर्ण रहा है।

- Sponsored -

मैं आशा करती हूं बड़े पैमाने पर बच्चियां इसका प्रयोग करेंगी। जय प्रकाश विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में प्रोफेसर और विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स अधिकारी डा• राजेश नायक ने इस अवसर पर कहा कि लड़कियों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने में यह प्रयास कारगर रहेगा। छात्राओं को अपने जीवन के पांच दिन छोड़ने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा।

उन्हें अब सेनेटरी पैड के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक कार्यों की चर्चा की। इस अवसर पर मनोज सिंह, ज्ञान्ति सिंह, नवलेश सिंह, गौतम बंसल, अमन जायसवाल सहित कॉलेज के शिक्षकों सहित कई शिक्षिकाएं मौजूद थीं । ज्ञात हो कि इस अभियान के तहत छपरा के सभी7 कॉलेज और हाई स्कूल, जिसमें बालिकाएं पढ़ती हैं , उनमें सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी जिनमें पचहत्तर प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है।

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More