बिहार न्यूज लाईव / पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) राजस्थान में राज्य सरकार ने आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए विगत दिनों आईएएस अधिकारियों का तबादला सूची जारी की गई । जिसमें अजमेर में भी ज़िला कलक्टर व संभागीय आयुक्त के तबादले किये गये ।
ज़िला कलक्टर भारती दीक्षित ने पदभार संभालने के बाद तीसरे दिन ही गुरुवार को पुष्कर सहित आसपास के ग्रामीणों क्षेत्रों का दौरा किया। नवनियुक्त कलेक्टर ने बूढ़ा पुष्कर तीर्थ ,कानस में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। जिसके दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुष्कर को अन्तराष्ट्रीय कैंप सिटी के रूप में विकसित करने के लिए दस करोड़ की घोषण की , साथ ही पुष्कर में औद्योगिक क्षेत्र, ग्रामीण हाट की स्थापना, घोषण की गई थी।
इसी के लिए जिला कलेक्टर दीक्षित ने बजट घोषणा में गोल्फ कोर्स निर्माण कार्य के संबंध में अधिकारियों के साथ भूमि का जायजा लिया। और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताया जाता है कि दीक्षित ने बूढ़ा पुष्कर तीर्थ के पास ही ज़मीन को चिन्हित किया है ।इसके बाद दीक्षित ने पुष्कर के उपखंड अधिकारी कार्यालय में विभिन्न विभागों की बैठक भी ली।