डॉक्टर राजाराम राय मेमोरियल टी-20 कप पर गोरखपुर का कब्जा।
• नितेश द्विवेदी ने हरेक छक्के पर एक -एक हाजार रूपये नगद पुरस्कार दिया।
/ महाराजगंज/सीवान महाराजगंज के टेघडा पंचायत के बी सी सी खेल मैदान पर गोरखपुर और मदारपुर के बीच फाइनल मैच खेला गया हाजारों दर्शकों और खेल प्रेमियों के मौजूदगी में स्थानीय पूर्व विधायक हेमनारायण साह,नितेश द्विवेदी, जिला पार्षद प्रतिनिधि कमलेश कुमार यादव , जिला पार्षद सुशील कुमार यादव उर्फ डब्ल्यू यादव जिला पर्षद नगीना यादव धर्मेंद्र यादव उर्फ छुन्नी बाबू वही सिवान के चर्चित समाजसेवी जीवन यादव, उपेंद्र यादव ने मंचासीन होकर खेल का लुफ्त उठाया और मैच के हर नियमों का अक्षरशः से पालन हो को लेकर वचनबद्ध रहे। पहले टॉस जीतकर मदारपुर की टीम गोरखपुर टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया बस यही गलती कर गई मदारपुर की टीम, दिन के उजालों में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए गोरखपुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 186 रन बना डाली।
जनता बाजार के टीम को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंचीं गोरखपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डॉ राजाराम राय मेमोरियल लीग टी 20 टुर्नामेंट का शानदार चमचमाती हुई ट्राफी पर कब्जा कर लिया । गोरखपुर टीम के कैप्टन शेरा, और अभिषेक के शानदार 56 के बदौलत
सोलह ओवर में 186 ठोका।
जब मदारपुर की टीम बल्लेबाजी करने उतरी उस वक्त कम रोशनी में खेलते हुए एक के बाद एक विकेट गिरते गए और गोरखपुर की टीम ने कप पर अपना कब्जा जमा लिया दर्शकों से भरे खचाखच भीड़ में वह सारे रोमांच देखने को मिले जो एक अंतरराष्ट्रीय खेल में मिलता है ट्रॉफी देते समय पूर्व विधायक हेमनारायण साह ने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के उज्जवल भविष्य की कामना की, हारी हुई टीम को प्रोत्साहित किए,
वही नितेश द्विवेदी ने हर छक्के मारने वाले बल्लेबाज को प्रति छक्के एक -एक हाजार का नगद पुरस्कार भी दिया चमचमाती ट्रॉफी के साथ लाखों रुपए के पुरस्कार भी दिए गए वहीं शिव सेवा सदन के तरफ से डॉक्टर राजेश कुमार सिंह ने मैन ऑफ द मैच के लिए रेंजर साइकिल का भी पुरस्कार दिया। डॉक्टर राजाराम राय मेमोरियल लीग टी20 टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक टेघड़ा पंचायत के मुखिया कन्हैया यादव रहे जिन्होंने पूरे लीग टी 20 मैच करवाया , खेल देखने आए लोगों ने मुखिया कन्हैया यादव के द्वारा किए गए इस मैच के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया
Comments are closed.