बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर की सामाजिक संस्था फाउंडेशन फियोर दी लोटो इंडिया की ओर से मंगलवार को 600 से ज्यादा छात्राओं को संपूर्ण शिक्षण सामग्री कक्षा नर्सरी से महाविद्यालय तक वितरित की गई ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़,पुष्कर के पूर्व विधायक डॉक्टर श्रीगोपाल बाहेती ने कार्यक्रम की अध्यक्षता, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष कमल पाठक, नगर पालिका चेयरमैन शिव स्वरूप महर्षि व गलता पीठ के महंत संपत महाराज विशिष्ट अतिथि थे। संस्था की संस्थापिका मारा सांद्री और संस्था प्रधान दीपू महर्षि के साथ अन्य पार्षद ने कार्यक्रम में शिरकत की।
इस मौक़े आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि सरकार सामाजिक सरोकारों के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में जुटी हुई हैं ।राठौड़ ने संस्था में अध्ययनरत छात्राओं से खूब आगे बढ़ कर पुष्कर का नाम रोशन करने का आव्हान किया।राठौड़ इस दौरान बेहद अभिभूत नजर आए।पूर्व विधायक डॉक्टर श्रीगोपाल बाहेती ने भी संस्था के कार्यो की तारीफ करते हुए कहा ग्रामीण अंचल की बालिकाओ को शिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में संस्था कार्य कर रही हैं । जो सराहनीय कार्य है ।
फाउंडेशन द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थानों को चैक भी दिये गये । साथ ही 150 अन्य परिवारों को खाद्य सामग्री व 50 सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओ को चैक भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में अन्य गणमान्य लोगों का संस्था के अध्यक्ष दीपु महर्षि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
कार्यक्रम में बाबूलाल दगदी, जगदीश कुर्डिया,मुकेश जाखोटिया,अजमेर कांग्रेस नेता नोरत गुर्जर,सर्वेश पारीक,पुष्कर नगर पालिका पार्षद विष्णु सैन,शंभू चौहान धीरज जादम, लक्ष्मी पाराशर, महेंद्र सिंह खंगारोत कमल रामावत रोहन बाकोलिया, पुष्कर नारायण भाटी सुदर्शन शर्मा पाराशर शिक्षा निकेतन के कमल पाराशर जेएमएस विद्यालय के अरविन्द सरवाडिया सहित कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया ।कार्यक्रम का संचालन सोमरत्न आर्य ने किया।