समस्तीपुर: तमाम आवाससीय भूमिहीनों को 10 डिसमील जमीन और पक्का मकान की गारंटी सरकार करें–जीवछ…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

अंचल के विभिन्न पंचायतों में बर्षो से बसे हूए दलित गरीब भूमिहीनों को वासगीत परचा निर्गत करें–उपेन्द्र।

सरकार नया बटाइदारी कानून लाकर तमाम बटाइदारों को रजिस्ट्रेशन करें–सत्यनारायण।

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ खानपुर भाकपा (माले) का संगठन अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) का प्रखंड स्तरीय बैठक भोरेजयराम कॉलनी में रामनाथ साह के निवास स्थान पर बैठक कल्पु राम के अध्यत्क्षता एवं भाकपा (माले)प्रखंड सचिव सत्यनारायण महतो के पर्यवेक्षण में एंव खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान एवं खेग्रामस जिलाध्यक्ष उपेन्द्र राय की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।

 

बैठक में पिछले कार्यो की समीक्षा अंचल के विभिन्न गाँव व पंचायतों में खेत मजदूर सभा का सम्मेलन करने के साथ अगस्त माह में प्रखंड सम्मेलन करने एवं बर्षो से बसे हुए दलित गरीब भूमिहीनों को वासगीत पर्चा दिलाने गरीब भूमिहीनों को 10 डिसमील जमीन देने सहित अन्य जन समस्याओं पर आंदोलन की जाएगी।इस बैठक को खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान,जिलाध्यक्ष उपेन्द्र राय,भाकपा माले प्रखंड सचिव सत्यनारायण महतो,रामनाथ साह, कल्पु राम,राहुल कुमार राय, रामनरेश चौरसिया,पांचू राम, रामविनय पासवान,विनोद सहनी, रामलगन राय,रामवरण राम,देवेन्द्र राम,जगतारण देवी,बचनी देवी, आदि कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।

 

वही जीवछ पासवान ने कहा की केन्द्र में भाजपा की सरकार दलित,महादलित,मजदूर-किसान, बेरोजगार विरोधी सरकार साबित हो रही है।मनरेगा मजदूरों की राशि में कटौती की गयी और गरीब भुमिहीनों को मिलने वाली आवास को भी बंद कर दिया गया।और मंहगाई बेतासा बढ रही है।तमाम किस्म के पर्चाधारी पीपी एक्ट,भूदान,सिलिंग,सिक्कमी,लाल कार्ड,हरा कार्ड का बरे पैमाने पर दखल देहानी का अभियान बिहार सरकार चलायें सरकार बटाइदारी कानून लाकर तमाम बटाइदारों को रजिस्ट्रेशन करें। प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि 5 लाख हो और इसका विस्तार शहरी निकाय तक हो।

 

उपेन्द्र राय ने कही नगरनिकाय तक भूमिसुधार कानून का विस्तार हो खासकर पीपी एक्ट का शक्षरी विकाश योजना के आवासीय भूखंडों और आवास में 30 प्रतिशत की हिस्सेदारी शक्हरी दलितों गरीबों की हो।सत्यनारायण महतो ने कहा कि खानपुर अंचल के मिल्की, भोरेजयराम,रेबडा़,जहांगीरपुर,कोठिया एवं अन्य गांव व पंचायतों में बर्षो से बसे हुए दलित गरीब भूमिहीनों को वासगीत पर्चा दिलाने के लिए और आंदोलन तेज की जाएगी।

- Sponsored Ads-

Share This Article