भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। बुधवार को भागलपुर के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का 47वां दीक्षांत समारोह टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में आयोजित किया गया। टीएमबीयू में 47वां दीक्षांत समारोह का आयोजन में बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ अलेंकर पहुंच कर 160 गोल्ड मेडल दिए।
भागलपुर के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का 47वां दीक्षांत समारोह टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ अलेंकर ने दीप प्रज्वलित कर की। इसमें केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे मुख्य अतिथि के तौर पर रहे। वहीं, बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के चेयरमैन डॉक्टर राजवर्धन आजाद ने भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और विश्वविद्यालय के कुलगीत से किया गया। दीक्षांत समारोह में छात्रों को 160 गोल्ड मेडल दिए गए। टीएमबीयू में आयोजित 47वे दीक्षांत समारोह में 160 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया गया। वही दो लोगों को डिलीट की उपाधि दी गई। 96 छात्रों को पीएचडी, 11 छात्रों को बेस्ट पोस्टग्रेजुएट, 5 छात्रों को बेस्ट ग्रेजुएट का अवार्ड और डिग्री बांटी गई। इसके अलावा कुल 14 छात्रों को स्मृति पदक भी दिया गया।
वही आयोजन स्थल के आसपास बड़ी संख्या में थी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। दीक्षांत समारोह में डि लीट, पीएचडी सहित 29 पीजी विभागों के टॉपर्स और सभी 6 संकायोत के फैकेल्टी टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिया गया। जबकि स्नातक स्तर पर फैकेल्टी टॉपर को गोल्ड मेडल दिया गया।
महामहिम की सुरक्षा टीएनबी स्टेडियम की चाक चौबंद रही सुरक्षा।महामहिम राज्यपाल के आगमन को लेकर भागलपुर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। एसएसपी के निर्देश पर जिला बल के 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर स्थित टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में किया गया। पर्याप्त संख्या में पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी। बीएमपी की तैनाती के साथ साथ सभी वरीय अधिकारीयो शहरी क्षेत्र के थानेदारों को भी दीक्षांत समारोह में ड्यूटी लगाई गई थी।