बौंसी (बांका) । मंदार महोत्सव का सांस्कृतिक मंच एक राजकीय महोत्सव का मंच बन गया है। यही वजह है कि इस पर कलाकार के लिए प्रस्तुति देना गौरव की बात होती है। महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को जिले भर के ही नहीं बाहर के भी जिलों के स्कूली बच्चे एवं अन्य कलाकार ने मंच से प्रस्तुति देकर सबको झूमने पर विवश कर दिया। मंदार महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर सोमवार को बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
इस कार्यक्रम में बांका जिले के शंभूगंज की रत्न प्रिया ने अपनी जादुई आवाज़ से खूब सुर्खिया बटोरी।संगीत के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुकी रत्न प्रिया “जब मेरे रसके कमर गाना गाई लोग झूम उठे” उसके इस गाने पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई और एडीएम बांका द्वारा रत्न प्रिया को बुके देकर बेहतर प्रस्तुति के लिए बुके देकर मंच पर सम्मानित भी किया।
3 दिनों में एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों ने मंदार महोत्सव को परवान पर ला दिया है। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया गया। इसी के साथ तीन दिवसीय मंदार महोत्सव के समापन हो गया।समारोह के दौरान बॉलीवुड के मशहूर सिंगर राजा हसन द्वारा सॉन्ग प्रस्तुत किया गया। राजा हसन ने श्रोताओं को खूब झुमाया एवं डांस ग्रुप के साथ सिंगर आदर्श श्री और मोनिका द्वारा परफॉर्म किया गया। कार्यक्रम को देखने के दर्शकों की भारी भीड़ हुई थी। जिसके बाद संथाली लोक संस्कृति को भी रेखांकित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन का नृत्य प्रस्तुत किया गया था।