बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क मशरक मशरक प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत के मध्य विद्यालय बंगरा के परिसर अवस्थित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को गाजे-बाजे, घोड़ों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलशयात्रा यात्रा में आचार्य रामनरेश पांडेय ने यजमान महेश तिवारी और धर्मपत्नी चिन्ता देवी की मौजूदगी में मंदिर परिसर से मंत्रोच्चार के बाद कलश कन्याओं और महिलाओं को सौपा गया।
फिर कलशयात्रा गांव का भ्रमण करते हुए महादेवा ब्रहम स्थान के प्रांगण में पहुंची जहां विधिवत पूजा अर्चना के बाद कलश में पवित्र जल भरा गया। मौके पर भाजपा नेता सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग के प्राण प्रतिष्ठा के साथ 4 दिवसीय शिवयाम का अनुष्ठान भी रखा गया है।कलश यात्रा में हर हर महादेव के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा ।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का निर्माण हुआ। इस मौके पर भाजपा नेता सुनील सिंह, रत्नेश सिंह,विक्रमा सिंह,विनोद सिंह ,शत्रोहन सिंह,संजय सिंह,अक्षय कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे ।
Comments are closed.