बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा ।। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्थित प्लेटफार्म संख्या 03 पर खड़ी बाघ एक्सप्रेस (डाउन) ट्रेन के बोगी सं D/2 में शौचालय के पास लावारिस हालत में रखा एक काला रंग का पिट्ठू बैग एवम एक काला रंग का थैला रेल पुलिस ने बरामद किया. जिसे पूछताछ पर किसी ने अपना होना नहीं बताया तो दोनों बैग की तलाशी के बाद उसमें से 132 पीस अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गई।
जिसमें 98पीस ऑफिसर चॉइस तथा 34 पीस किंगफिशर स्ट्रांग बरामद किया गया। इस मामले में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि बीते दिन भी पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्थित प्लेटफार्म संख्या 03 पर खड़ी बलिया सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या 3 से लावारिश हालत में रखा एक बोरा से 130 पीस ऑफिसर्स चॉइस ओरिजिनल व्हिस्की 06पीस ऑफिसर्स चॉइस विदेशी शराब बरामद किया गया था. इस दौरान किसी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
Comments are closed.