समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड अंतर्गत कानुविशनपुर पंचायत के चकोठी मठ परिसर में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव…
गुरु के ज्ञान के बिना सब अधूरा — बाबा रामसेवक दास।
बिहार न्यूज़ लाईव / अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क: खानपुर प्रखंड क्षेत्र के कानुबिशनपुर पंचायत के चकोठी मठ परिसर में आज बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया।इस अवसर पर हजारों भक्त जन अपने गुरु के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया।श्री राम जानकी मंदिर के महंत श्री श्री 108 महामंडलेश्वर श्री राम सेवक दास जी महराज की ओर से विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया।जिसका प्रसाद भक्त जन प्राप्त किए।वही बाबा रामसेवक दास जी महराज ने भक्त जनों को बताया कि गुरु बिनु भव निधि तरई न कोई,जो विरांची शंकर सम होई।
आगे उन्होंने कहा कि गुरु के ज्ञान के बिना कुछ भी प्राप्ति नहीं की जा सकती।उन्होंने कहा कि हर मनुष्य को अपने जीवन में एक गुरु बनाना चाहिए जिससे उसका जीवन सही मार्ग पर चलता रहे।साथ ही उन्होंने गुरु पूर्णिमा के महत्व को विशेष रूप से चर्चा करते हुये बताया।वही इस अवसर पर स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने भी गुरु रामसेवक दास महाराज को मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग चादर और माला से स्वागत किया।साथ ही गुरु का चरण स्पर्श कर समाज के लिए सुख शांति और सद्भाव के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।
गुरु पूर्णिमा महोत्सव के मौके पर आचार्य कृष्णदेव दास,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मनोज कुमार झा,शिक्षक लाल बाबू,डॉक्टर शिव प्रकाश पंडित,दिलीप कुमार राम,डॉक्टर खगेश्वर सिंह,रामदयाल सिंह,रामदेव दास,वीरेंद्र फर्नांडिस,रौशन कुमार,रामेकवाल दास,बिहारी पंडित,सुरेंद्र पंडित,राजनारायण महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित भक्त उपस्थित रहे।
Comments are closed.